बड़ी खबर

ED दफ्तर के लॉकअप में कटी अरविंद केजरीवाल की पहली रात, आज कोर्ट होगे पेशी

नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिल्ली (Delhi)के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Chief Minister Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor scam)से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case)में गुरुवार रात गिरफ्तार (Arrested)कर लिया। केजरीवाल के सरकारी आवास पर करीब 4 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद देर रात ईडी की टीम उन्हें अपने साथ अपने दफ्तर ले गई। शराब घोटाला केस में ईडी द्वारा 16वीं गिरफ्तारी है। पद पर रहने के दौरान किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है। ईडी आज केजरीवाल को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए उन्हें कस्टडी में देने का अनुरोध करेगी। ईडी इस मामले में अब तक 6 आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है और 128 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। केजरीवाल इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी द्वारा जारी किए गए नौ समन को टाल चुके थे। इनमें नया समन गुरुवार 21 मार्च को जारी किया गया। उन्होंने इन समन को ‘अवैध’ करार दिया है। इससे पहले 15 मार्च को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के सिलसिले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी को भी गिरफ्तार किया था। लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के बीच, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ‘आप’ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ‘आप’ ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। जरूरत पड़ने पर, वह जेल से सरकार चलाएंगे। हालांकि, भाजपा ने नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफे की मांग की है।


ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तार के खिलाफ आम आदमी पार्टी रात में ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। हालांकि, देर रात इस मामले में कोई स्पेशल सुनवाई नहीं हुई। सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के लिए गुरुवार रात कोई स्पेशल बेंच गठित नहीं की गई थी। इस बीच मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली की मंत्री और ‘आप’ नेता आतिशी ने बताया, ”हमने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है। कल सुबह सुप्रीम कोर्ट में इस पर सुनवाई होगी। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट लोकतंत्र की रक्षा करेगा।”

दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को ईडी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।गुरुवार दिन में तेजी से बदलते घटनाक्रम में ईडी के एक अतिरिक्त निदेशक के नेतृत्व में एजेंसी की 10 सदस्यीय टीम यहां सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंची और तलाशी ली। मुख्यमंत्री आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने के दो घंटे से अधिक समय बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने गिरफ्तार करने से पहले केजरीवाल से कुछ देर तक पूछताछ की। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान कुछ जब्तियां भी की गईं। ईडी के अधिकारियों द्वारा केजरीवाल के आवास के अंदर कार्रवाई किए जाने के दौरान दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त बलों के अलावा आरएएफ तथा सीआरपीएफ के कर्मियों को मुख्यमंत्री आवास के आसपास तैनात किया गया था।

‘आप’ दफ्तर के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) दफ्तर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ईडी ने के. कविता पर AAP नेताओं को 100 करोड़ की रिश्वत देने का लगाया था आरोप

ईडी ने हाल में कोर्ट में यह दावा किया था कि बीआरएस नेता के. कविता और कुछ अन्य ने दिल्ली की शराब नीति में फायदा पाने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया जैसे ‘आप’ के शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर साजिश रची थी और आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।

आतिशी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठाया

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय पर भी सवाल उठाया और कहा कि दो साल की जांच में न तो सीबीआई और न ही ईडी को एक भी पैसा मिला। आतिशी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि बीजेपी जानती है कि केजरीवाल सबसे लोकप्रिय नेता हैं जो आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को चुनौती देने की क्षमता रखते हैं।

कानूनी मदद की पेशकश के लिए केजरीवाल के परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी

सूत्रों के अनुसार, ईडी द्वारा गुरुवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केजरीवाल के परिवार बात कर उन्हें अपने और सबसे पुरानी पार्टी के समर्थन का आश्वासन दिया। राहुल गांधी आगे की कानूनी सहायता देने के लिए शुक्रवार को केजरीवाल या उनके परिवार से मिलने जा सकते हैं।

मनीष सिसोदिया को एक साल पहले किया गया था गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शराब नीति मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को कई दौर की पूछताछ के बाद 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, 5 अक्टूबर को ईडी ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को गिरफ्तार किया था।

AAP बोली- केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं

आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘आप’ ने कहा कि केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं हैं। ‘आप’ ने कहा है कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे और वह जेल से ही दिल्ली सरकार चलाएंगे। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और वह दिल्ली के मुख्यमंत्री रहेंगे, यह बिलकुल स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे।

सौरभ भारद्वाज बोले- ईडी को केजरीवाल के घर से कोई सबूत नहीं मिला

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार रात कहा कि प्रवर्तन ईडी को अरविंद केजरीवाल के घर की तलाशी के दौरान कोई सबूत नहीं मिला। भारद्वाज ने कहा कि ईडी को जो कुछ भी मिला वह बस 70,000 रुपये थे जिसे उसने लौटा दिया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी को उसके छापे के दौरान कोई सबूत, संपत्ति का कागजात, अवैध धनराशि, धन के लेन-देन के प्रमाण आदि नहीं मिले। उन्होंने दावा किया कि ईडी ने मुख्यमंत्री आवास की तलाशी ली तथा उन्हें गिरफ्तार करने से पहले उनका फोन ले लिया।

AAP का आज देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान

आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद आज भाजपा के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।

‘आप’ समर्थकों ने केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाए

‘आप’ के काफी संख्या में समर्थक और नेता मुख्यमंत्री आवास के निकट एकत्र हुए और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाए और ईडी की कार्रवाई की निंदा की।दिल्ली पुलिस ने ‘आप’ कार्यकर्ताओं के संभावित प्रदर्शन के मद्देनजर सैंट्रल दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी दफ्तर के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी है।

केजरीवाल को देर रात अपने दफ्तर ले गई ईडी

ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात करीब 11:25 बजे पर एसयूवी गाड़ी से सैंट्रल दिल्ली में अपने दफ्तर लेकर पहुंची। गाड़ी में केजरीवाल के साथ ईडी के 3 अधिकारी थे। ईडी द्वारा बुलाई गई डॉक्टरों की एक टीम ने केजरीवाल का चेकअप किया और अदालत में पेश करने से पहले उन्हें हिरासत में रखा। गिरफ्तार किए जाने वाले लोगों के लिए मेडिकल चेकअप निर्धारित प्रक्रिया है।

Share:

Next Post

किस मामले में गिरफ्तार हुए सीएम, क्या कहता है कानून? अबतक कौन-कौन हुए अरेस्ट

Fri Mar 22 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। कानून (Law)के अनुसार, मुख्यमंत्री को सिविल मामलों में गिरफ्तारी (arrest in civil cases)और हिरासत से छूट (Discount)मिली हुई है, लेकिन आपराधिक मामलों (criminal cases)में मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी (arrest)हो सकती है। भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल एकमात्र संवैधानिक पद धारक हैं, जिनको अपना कार्यकाल समाप्त होने तक सिविल और आपराधिक कार्यवाही में […]