खेल

आर्यना सबलेंका ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

मेलबर्न (Melbourne)। बेलारुस की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी (Belarus star female tennis player) आर्यना सबलेंका (Aryna Sabalenka) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) का खिताब जीत लिया है।

सबलेंका ने शनिवार को रॉड लेवर एरिना में खेले गए महिला एकल वर्ग के फाइनल में मौजूदा विंबलडन चैंपियन एलेना रयबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।


वर्ष 2023 की शुरुआत के बाद से यह सबलेंका की लगातार 11वीं जीत थी। साथ ही उन्होंने दो खिताब अपने नाम किये। अपने पहले बड़े खिताब के साथ, पांचवीं वरीयता प्राप्त सबलेंका, डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर 2 पर वापस आ जाएंगी।

मैच की शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ियों ने आक्रामक टेनिस खेला। फाइनल का दवाब दोनों ही खिलाड़ियों पर नहीं था। सबलेंका ने दो ऐस के साथ शुरुआत की, जबकि रयबाकिना ने तीन एस के साथ जवाब दिया।

रयबाकिना का अनुभव और उसका संयम, शुरुआत में दिखने लगा। उन्होंने दूसरे गेम में सर्विस तोड़ी और फिर कुछ बेहतरीन सर्विंग के साथ धावा बोला और पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। हालांकि सबलेंका ने बेहतरीन ववापसी करते हुए दूसरा और तीसरा सेट क्रमशः 6-3-6-4 से जीतकर खिताब अपने नाम किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए एचपीसीए ने तेज की तैयारियां

Sun Jan 29 , 2023
धर्मशाला (Dharmashaala)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharamshala) में एक मार्च से होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच (india and australia test match) के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष आरपी सिंह (Chairman RP Singh) की अध्यक्षता में 13 कमेटियों का गठन […]