मध्‍यप्रदेश राजनीति

सरकार बनते ही 500 रुपये में देंगे गैस सिलेंडर, MP कांग्रेस का ऐलान

भोपाल: गैस वितरण कंपनियों (gas distribution companies) ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के रेट 50 रुपये बढ़ा दिए हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी शहरों में सिलेंडर की कीमत 1100 रुपये के पार हो गई है. राजधानी भोपाल में 1108 रुपये 50 पैसे में एक सिलेंडर मिलेगा. इंदौर में रेट 1131 रुपये हो गया है. इसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कल बजट पेश होने के दौरान हंगामा हो चुका है, और अब कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है. कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश की जनता से वादा कर दिया है कि उनकी सरकार बनने के बाद 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा.

बता दें कि मध्यप्रदेश के सभी शहरों में 1000 रुपये से ऊपर सिलेंडरों की कीमत हो गई है. प्रदेश में सबसे महंगा सिलेंडर मुरैना , भिंड और ग्वालियर में मिलेगा. इसके अलावा कई शहरों में काफी वृद्धि देखी गई है. अब दाम बढ़ने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. वहीं मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जिस समय बजट पेश कर रहे थे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. बजट सत्र से पहले कांग्रेस के विधायक विधानसभा में गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे, और दाम बढ़ने का विरोध करते हुए नारेबाजी भी की गई. इस दौरान काफी हंगामा हुआ.


मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि लाड़ली बहना पर एक और वार, दूध के भाव में 3 रुपए की बढ़ोतरी, दुग्ध संघ का एलान. शिवराज जी, दिया कुछ नहीं, वसूली चालू? लाड़ली बहना, सावधान रहना, जालसाज़ी है बीजेपी का गहना. वहीं भोपाल में आज गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ने पर भोपाल में महिला कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने सभी ने विरोध जताया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिलाध्यक्ष संतोष कंसाना ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा रही है. इससे आम लोगों की कमर टूट गई है.

कांग्रेस ने बढ़ी गैस की कीमतों को चुनावी मु्द्दा बना लिया है. प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ऐलान किया है कि शिवराज सरकार 1 हजार रुपये महीने देने की बात कर रही है, लेकिन अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो हम बहनों को 1500 रुपये देंगे. वहीं कांग्रेस ने ऐलान किया कि सरकार बनते ही गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा.

Share:

Next Post

सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, एक्‍ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Thu Mar 2 , 2023
मुंबई: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने गुरुवार को इंस्‍टाग्राम (Instagram) पर पोस्‍ट कर बताया कि उन्‍हें हाल ही में हार्ट अटैक (heart attack) आया है. 46 साल की सुष्मिता ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिए बताया कि ये हार्ट अटैक कुछ दिन पहले आया और अब उनकी एंजीयोप्‍लास्‍टी हो चुकी है. सुष्म‍िता के हार्ट […]