मनोरंजन

Asha Bhosle Birthday: आशा भोसले ने खुद को बताया आखिरी मुगल, बोलीं- ‘इंडस्ट्री का इतिहास सिर्फ मैं ही जानती हूं’

नई दिल्‍ली (New Dehli) । बॉलीवुड (Bollywood) की लेजेंडरी सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) ने इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक हिट गाने (Songs) दिए हैं। गायिका 10 साल की उम्र से गा रही हैं। अब आशा भोसले एक बार फिर से चर्चा (Discussion) में आ गई हैं। सिंगर (singer) ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (conference) के दौरान बताया है कि 8 सिंतबर को उनके 90वें जन्मदिन (birthday) के मौके पर दुबई में होने जा रहे एक म्यूजिक कंसर्ट में वह परफॉर्म करने जा रही हैं।


इसी दौरान आशा भोसले ने खुद को संगीत की दुनिया का आखिरी मुगल बताया है। इसी के साथ वह बॉलीवुड के तमाम कच्चे चिट्ठे भी खोलती हुई नजर आई हैं।

आशा भोसले ने खुद को बताया आखिरी मुगल
आशा भोसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास सिर्फ मैं ही जानती हूं। इतनी सारी कहानियां हैं कि अगर मैं इसके बारे में बात करने के लिए बैठूं तो मुझे कम से कम 3-4 दिन लग जाएंगे। इनती कहानिया हैं। वो सब मेरे मन में आती हैं।”

आशा भोसले ने आगे कहा कि “मैं कुछ भी नहीं भूली हूं। मैं इस फिल्म लाइन की आखिरी मुग़ल हूं”। आशा भोसले का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सिंगर की इस बात के तरह-तरह के मतलब निकाले जा रहे हैं।

Share:

Next Post

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए SpaceX से लिया था 1 अरब डॉलर लोन

Wed Sep 6 , 2023
नई दिल्ली। दुनिया के जाने-माने अरबपति और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी स्पेस कंपनी स्पेसएक्स (space company spacex) से 1 अरब डॉलर (1 billion dollars) का कर्ज (Loan) लिया था। माना जा रहा है कि जब मस्क ने यह कर्ज लिया था, उसी महीने मस्क ने ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण भी किया […]