देश

क्यों प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में नहीं गए थे अशोक गहलोत, खुद ही किया खुलासा

जयपुर: देश में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. खासकर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ये लड़ाई आर पार की नजर आ रही है. इसी क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा है और बताया कि आखिर वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोधपुर वाले कार्यक्रम में शामिल क्यों नहीं हुए थे.

उन्होंने कहा, “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मैं सम्मान करता हूं लेकिन वह जब जोधपुर आए थे तो उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नहीं आए. उनके राजस्थान में कई कार्यक्रम होते हैं. औपचारिकता के लिए लोकार्पण और शिलान्यास के काम किए जाना होता है. कई बार हमें समय नहीं मिलता. इसलिए हम नहीं जा पाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारी नकल कर रहे हैं. हमने काम की गारंटी दी थी कर्नाटक में. वैसी ही गारंटी वो राजस्थान में भी देने जा रहे हैं.”


‘डरी हुई है बीजेपी, सांसदों को चुनाव लड़ा दिया’
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है. सांसदों को विधानसभा के चुनाव में मैदान में उतार दिया. बीजेपी में कार्यकर्ता नहीं थे. रोजाना झगड़े हो रहे हैं. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत डरे हुए हैं. वह आरोपी नहीं है तो उनको जमानत लेने के लिए कोर्ट जाने की क्या जरूरत है? अब तो केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इतने डरपोक है कि वह एसओजी के चलन को रोकने के लिए कोर्ट पहुंचे हैं.”

वसुंधरा राजे को लेकर क्या बोले अशोक गहलोत?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरी वजह से वसुंधरा जी को उपवास पर रखा गया. उसके बाद कैलाश मेघवाल जी और अब जोधपुर की जीजी सूर्यकांता व्यास को नजरअंदाज कर टिकट काट दिया गया. यह इन सबको सजा मिली है. जीजी तो अच्छा काम करती हैं और मेरे बारे में बोलती हैं तो कोई बुराई नहीं है.

Share:

Next Post

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, 77 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Mon Oct 23 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi ) का निधन (death) हो गया है. बिशन सिंह बेदी 77 साल के साथ के थे और वह बीती शताब्दी में टीम इंडिया के सबसे महान स्पिनर रहे. बिशन सिंह का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर पंजाब […]