खेल

Asia Cup 2022 : दुबई में मस्ती के मूड में दिखी टीम इंडिया, समंदर में उतरे रोहित शर्मा-विराट कोहली

 

दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) समेत सभी खिलाड़ी इन दिनों मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. यह टीम इन दिनों एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022 ) सीजन खेलने के लिए यूएई में है. यहां शुरुआती दो मैच जीत चुके हैं.

एशिया कप में भारतीय टीम (Team India) ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग (hong kong) को पटखनी दी. इसी के साथ भारतीय टीम ने सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफाइ कर लिया है.



अब भारतीय टीम को अपना अगला मैच रविवार (4 सितंबर) को खेलना है. यह मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाला है. ऐसे में भारतीय टीम के पास ब्रेक के लिए काफी समय है.

इसी ब्रेक टाइम का फायदा उठाते हुए भारतीय खिलाड़ी समंदर में और उसके किनारे जमकर मस्ती करते नजर आए. बता दें कि भारतीय टीम दुबई के पाम जुमैरह रिजॉर्ट में ठहरी है. यह होटल समंदर के किनारे पर ही है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ बाकी खिलाड़ी भी समंदर में नाव चलाते हुए नजर आए. इस दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी बॉडी भी दिखाई.

नाव चलाने के दौरान ही स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक आमने-सामने आ गए. इस पर कार्तिक ने मजाकिया अंदाज में चप्पू से इशारा करते हुए अश्विन को हटने के लिए कहा. दोनों ने जमकर मस्ती की.

भारतीय टीम ने समंदर किनारे वॉलीबॉल मैच भी खेला. वीडियो में देख सकते हैं कि ऑफ स्पिनर अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक ही नाव में बैठकर सैर की. चहल ने कहा कि ऐसी मस्ती मजाक होती रहनी चाहिए. इससे टीम का माहौल ठीक रहता है.

Share:

Next Post

महाराष्ट्रः BJP का दामन थाम सकते हैं पूर्व CM अशोक चव्हाण, कांग्रेस में फूट के आसार

Sat Sep 3 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस पार्टी (Congress party) को बड़ा झटका लगने वाला है। दिग्गज नेता अशोक चव्हाण (Veteran leader Ashok Chavan) गुरुवार को गणेश दर्शन के लिए वर्ली स्थित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के ओएसडी आशीष कुलकर्णी (OSD Ashish Kulkarni) के घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस […]