खेल

Asia Cup: भारत-पाकिस्तान को नियम तोड़ने पर मिली सजा, ICC ने लगाया जुर्माना


नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की टीमों पर आईसीसी ने नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाया है। एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को ग्रुप ए मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए दोनों टीमों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस हाई वोल्टेज मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा और बाबर आजम तय समय के अंदर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाए थे।

नए नियमों के अनुसार अगर कोई टीम समय पर पूरे ओवर नहीं कर पाती, तो शेष ओवरों के दौरान 30 गज के घेरे में 4 की जगह 5 फील्डर रखना अनिवार्य होगा। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो ने रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीमों नय समय सीमा के अंदर दो ओवर कम करवाने के कारण प्रतिबंध लगाया गया।


आईसीसी की खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-रेट से संबंधित) के तहत अगर टीम निर्धारित समय में तय ओवर गेंदबाजी करने में विफल रहती है तो खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

दोनों कप्तानों ने इस अपराध को और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। मैदानी अंपायर मसूदुर रहमान और रुचिरा पिल्लियागुरुगे, तीसरे अंपायर रवींद्र विमलासिरी और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने आरोप लगाए।

28 अगस्त को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 147 रन पर ही सिमट गई थी। इसके जवाब में भारत विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की शानदार पारियों की बदौलत दो गेंद शेष रहते ये मुकाबला 5 विकेट से जीता।

Share:

Next Post

257KM की रफ्तार से बढ़ रहा शक्तिशाली तूफान, चीन-जापान के लिए खतरे की घंटी

Wed Aug 31 , 2022
बीजिंग। दुनिया के ऊपर इस साल के सबसे ताकतवर तूफान का खतरा मंडरा रहा है। 2022 का सबसे मजबूत वैश्विक तूफान पूर्वी चीन सागर के पार से उठा है और यह जापान के दक्षिणी द्वीपों को अपनी चपेट में ले सकता है। खतरा केवल जापान तक ही सीमित नहीं बल्कि में इस बवंडर से चीन […]