खेल बड़ी खबर

Asian Games: भारत ने रोलर स्केटिंग में जीते 2 मेडल, कुल पदकों की संख्या 55 हुई

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) ने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के नौवें दिन यानी 2 अक्टूबर की शुरुआत रोलर स्केटिंग (roller skating) में मेडल जीतकर की. भारतीय टीम (Indian team) को यह मेडल महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस (Women’s Speed ​​Skating 3000 Meter Relay Race) में मिला. भारत की पुरुष टीम ने भी स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही भारत के कुल मेडल की संख्या 55 हो गई है।


एशियन गेम्स के नौवें दिन यानी 2 अक्टूबर, सोमवार को संजना, कार्तिका, हीरल और आरती की टीम ने भारत को पहला मेडल दिलाया. भारतीय महिला टीम स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस 4 मिनट 34.86 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रही. इस तरह भारतीय महिला टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

भारतीय महिला टीम के इस प्रदर्शन के कुछ देर बाद ही पुरुष टीम ने भी स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में ही ब्रान्ज मेडल जीत लिया. आर्यन पाल, आनंद कुमार, सिद्धांत और विक्रम की चौकड़ी ने 4 मिनट 10.1298 सेकंड के साथ यह मेडल अपने नाम किया।

Share:

Next Post

PM Modi आज आएंगे ग्वालियर, मप्र को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

Mon Oct 2 , 2023
भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 2 अक्टूबर को ग्वालियर प्रवास (Gwalior) पर रहेंगे। वे दोपहर 3 बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे. इसके बाद वे दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से मेला ग्राउंड पहुंचकर विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास (Foundation stone laying of projects), भूमिपूजन (bhoomi pujan) एवं लोकार्पण (inauguration) कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। […]