बड़ी खबर

असम बाढ़ः 24 जिलों के 112,97,241 लोग प्रभावित

गुवाहाटी । राज्य में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही लगातार बरसात के कारण बाढ़ के हालात एक बार फिर से बेहद गंभीर हो गए हैं। वर्तमान में बाढ़ से 24 जिले प्रभावित प्रभावित हुए है। उल्लेखनीय है कि राज्य में 22 मई से बाढ़ के हालात जो बने, वह एक बार फिर से गंभीर हो गए है। हालांकि, बीच-बीच में स्थिति काफी सामान्य हुई थी लेकिन, अचानक फिर से बरसात तेज हो गई, जिसके चलते बाढ़ के हालात बेकाबू हो गए।

केंद्रीय जल आयोग की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार ब्रह्मपुत्र नद डिब्रूगढ़, निमातीघाट (जोरहाट), तेजपुर (शोणितपुर), गुवाहाटी (कामरूप), ग्वालपारा और धुबरी में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है; सुबनसिरी नदी बदरघाट (लखीमपुर) में; बूढ़ीदिहिंग नदी चेनमारी (खोवांग, डिब्रूगढ़) में; नुमालीगढ़ (गोलाघाट) में धनसिरी (एस); एनटी रोड क्रॉसिंग (शोणितपुर) में जिया भराली; कपिली नदी कामपुर (नगांव) और धरमतुल (नगांव); एनएच रोड क्रॉसिंग (कामरूप) में पुठिमारी; एनटी रोड क्रॉसिंग (नलबाड़ी) में पगलादिया; मानस एनएच रोड क्रॉसिंग (बरपेटा) में; रोड ब्रिज (बरपेटा) में बेकी; गोलोकगंज (धुबरी) में संकोष नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

असम राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार असम के धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, शोणितपुर, उदालगुरी, दरंग, बाक्सा, नलबाड़ी, बरपेटा, चिरांग, बंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, ग्वालपारा, कामरूप, मोरीगांव, नगांव, पश्चिम कर्बी आंग्लांग, गोलघाट, जोरहाट, माजुली, शिवसागर, डिब्रूगड़, तिनसुकिया आदि जिला के 75 राजस्व सर्किल के 2015 गांवों के 12,97,241 लोग प्रभावित हुए हैं।

24 जिलों के 82,546.82 हेक्टयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 224 राहत शिविर बनाए गए हैं। राहत शिविरों में कुल 21071 व्यक्ति रह रहे हैं। बाढ़ में रविवार को 02 व्यक्तियों की मौत हो गई। बाढ़ के चलते 5,62,943 बड़े जानवर, 2,40,592 छोटे जानवर तथा 4,24,127 पोल्ट्री बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ, सर्किल अधिकारी, स्थानीय नागरिक, आईडब्ल्यूटी की टीमों को तैनात किया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में 67 नावें तैनात की गई थीं। बाढ़ में फंसे 2,339 लोगों को बाहर निकलाकर सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया है। बाढ़ प्रभावितों के बीच सरकार की ओर से 3711.85 क्वींटल चावल, 703.20 क्वींटल दाल, 194.43 क्वींटल नमक, 6910.15 लीटर सरसों का तेल के अलावा अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया है। बाढ़ के चलते कई सड़कें, बांस व आरसीसी के कई पुलों को भी नुकसान पहुंचा है।

Share:

Next Post

अमेरिका की नौसेना के सैन डिएगो बेस पर आग लगी, 21 लोग घायल

Mon Jul 13 , 2020
वॉशिंगटन । अमेरिका के कैलीफोर्निया में नौसेना के सैन डिएगो बेस पर तैनात यूएसएस बोनहोमे रिचर्ड पर आग लगने से कम से कम 21 लोग घायल हो गए हैं। नौसेना के जमीनी बलों ने बताया कि ”एक स्थानीय अस्पताल में सत्रह सैनिकों और चार नागरिकों का इलाज किया जा रहा है। वे सभी खतरे से […]