बड़ी खबर

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1.3 लाख घर बनाएगी असम सरकार


गुवाहाटी । असम सरकार (Assam Government) मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत (Under Chief Minister Housing Scheme) 1.3 लाख घर (1.3 Lakh Houses) बनाएगी (Will Build) । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) से अलग है, जो उन लोगों को टारगेट करती है जिन्हें केंद्र सरकार की योजना से लाभ नहीं मिला है। असम कैबिनेट ने गुरुवार शाम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में यह फैसला लिया।

इसके अलावा, राज्य कैबिनेट ने निर्णय लिया कि 13 जिलों, शहरी और ग्रामीण, दोनों में भूमिहीन कम से कम 1,540 स्वदेशी परिवारों को भूमि निपटान लाभ प्राप्त होंगे। राज्य सरकार की पहल मिशन बसुंधरा 2.0 के तहत, भूमि रहित स्वदेशी परिवारों के लिए भूमि बंदोबस्ती की जाएगी।

Share:

Next Post

विगत तीन माह में दोगुने वादों का निस्तारण सुनिश्चित किया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर

Fri Dec 22 , 2023
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर (On the Instructions of) विगत तीन माह में (In the Last Three Months) दोगुने वादों का निस्तारण (Disposal of Double the Cases) सुनिश्चित किया गया (Was Ensured) । उत्तर प्रदेश में लंबित राजस्व वादों के निस्तारण को लेकर सीएम योगी के सख्त निर्देशों […]