बड़ी खबर

विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद बीजेपी की धन्यवाद यात्रा 3 दिसंबर से, जनता के बीच जाएंगे नेता

पटना । विधानसभा चुनाव में एनडीए को भले ही कांटे की टक्कर के बाद बहुमत मिला हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने प्रदर्शन से उत्साहित नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद बीजेपी ने आगामी 3 दिसंबर से धन्यवाद यात्रा निकालने का फैसला किया है। यह यात्रा तीन से 25 दिसंबर तक चलेगी।

धन्यवाद यात्रा को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक की है। सोमवार को बीजेपी विधानमंडल दल के दौरान संजय जायसवाल ने पार्टी के सभी विधायकों को 3 से 25 दिसंबर के बीच अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर धन्यवाद यात्रा करने को कहा है। विधायकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह जनता के बीच जाकर उनका आभार व्यक्त करें। जिन सीटों पर पार्टी चुनाव हार गई है वहां भी उम्मीदवारों और पार्टी के अन्य नेताओं को जनता के बीच संपर्क में बने रहने के लिए कहा गया है।

संजय जायसवाल ने कहा है कि पार्टी ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है और हम आगे और बेहतर करना चाहते हैं इसीलिए जनता से संपर्क जरूरी है। संजय जायसवाल ने कहा है कि हमारे पार्टी के विधायक एकजुट हैं और एनडीए के संगठित स्वरूप के साथ विपक्ष के हर सवाल का मजबूती से जवाब दिया जा रहा है।

Share:

Next Post

इंदु की जवानी : पाकिस्तानी लड़के से हुआ कियारा को प्यार

Tue Nov 24 , 2020
मुंबई। कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म इंदु की जवानी का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। इस ट्रेलर को अब 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। यह फिल्म अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित है। ट्रेलर में कियारा आडवाणी और आदित्य सील की मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक भारतीय की पाकिस्तानी से मिलने […]