जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष बड़ी खबर

Astrology: 7 मार्च को शनि की राशि में प्रवेश करेंगे शुक्र, इन राशि वालों को मिलेगा बड़ा लाभ!

नई दिल्ली (New Delhi)। वैदिक ज्‍योतिष (Vedic astrology) के अनुसार हर ग्रह समय-समय पर राशि बदलकर (Zodiac change) अन्‍य राशि में प्रवेश करता है. शुक्र ग्रह (Venus planet) की बात करें तो यह धन, विलासिता, रोमांस, प्रेम, आकर्षण के कारक हैं. शुक्र जब भी राशि परिवर्तन (Zodiac change) करते हैं तो सभी राशि वाले लोगों की आर्थिक स्थिति, सुख-सुविधाओं, लव लाइफ आदि पर असर पड़ता है. शुक्र ग्रह करीब 1 महीने में गोचर करते हैं. मार्च में भी शुक्र गोचर करने जा रहे हैं. 7 मार्च को शुक्र गोचर (Venus transit.) करके कुंभ राशि (Aquarius) में प्रवेश करेंगे. कुंभ शनि की राशि है. ऐसे में शुक्र का शनि की राशि में प्रवेश करना बड़ा बदलाव है. करीब एक साल के बाद शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसका बड़ा असर होगा. वहीं 3 राशि वालों को बड़ा लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं कि ये 3 लकी राशियां कौन सी हैं।


शुक्र गोचर का शुभ असर
तुला राशि: तुला राशि के स्‍वामी शुक्र हैं और शुक्र का यह गोचर इस राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है. इन लोगों के जीवन में सकारात्‍मक बदलाव आएगा. लव लाइफ और मैरिड लाइफ बहुत अच्‍छी रहेगी. संतान से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है. नवविवाहित जातकों को संतान सुख मिल सकता है. लव कपल्‍स का विवाह तय हो सकता है. सुखद समाचार मिल सकता है. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ सकती है।

वृश्चिक राशि: शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. इन जातकों का नया घर, गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. जीवन में वैभव बढ़ेगा. नौकरी करने वालों को नए अवसर मिल सकते हैं. करियर में सकारात्‍मक बदलाव आपकी इनकम भी बढ़ा सकता है. फ‍ैमिली ट्रिप पर जा सकते हैं. माता के साथ रिश्‍ते अच्‍छे होंगे. सुख बढ़ेगा. दांपत्‍य जीवन, प्रेम जीवन अच्‍छा रहेगा।

मकर राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन मकर राशि के जातकों के लिए कई मामलों में लाभदायी रह सकता है. इन लोगों को अचानक धन लाभ हो सकता है. जिससे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. आपको धन कमाने के नए विकल्‍प मिलेंगे. व्‍यापारी जातकों का फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. आपकी योग्‍यता बढ़ेगी. निजी जीवन के लिए भी यह समय बहुत शुभ रहेगा. आप आनंदपूर्ण समय का मजा लेंगे।

Share:

Next Post

चीन में आज से शुरू होगा '2 सेशंस', लड़खड़ाती इकोनॉमी को कार्यक्रम से उम्‍मीद

Mon Mar 4 , 2024
बीजिंग (Beijing)। चीन (China) में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) (National People’s Congress (NPC) और चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (सीपीपीसीसी) (Chinese People’s Political Consultative Conference (CPPCC) की बैठक के साथ ही चीन के दो सेशंस कार्यक्रम (two session program) की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है. ये आयोजन चीन के राजनीतिक वर्ग के साथ-साथ […]