बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

CBI ने नागपुर और भोपाल में की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने पर NHAI के जनरल मैनेजर समेत 6 गिरफ्तार

नागपुर (Nagpur) । सीबीआई (CBI) ने 20 लाख रुपये की रिश्वतखोरी (bribery) में NHAI (नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के जीएम और डीजीएम और एक निजी कंपनी के 2 निदेशकों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. सीबीआई ने रिश्वत की रकम समेत 1.1 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. मामला 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने से संबंधित है. जो कि एनएचएआई के 2 अधिकारियों द्वारा ली गई थी.

आरोप है कि NHAI के अधिकारियों ने आउटर रिंग रोड परियोजना के लिए रिश्वत के बदले लंबित बिलों के प्रोसेसिंग और कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने समेत लंबित मामलों को निपटाने के लिए राशि स्वीकार की थी. दोनों आरोपी सरकारी अधिकारी हैं और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में उच्च पदों पर तैनात हैं. आरोपियों में से एक नागपुर में प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट (PIU) का जनरल मैनेजर है, उसकी पहचान अरविंद काले के रूप में की गई है, जबकि दूसरा आरोपी एमपी के हरदा में एनएचएआई का डिप्टी जनरल मैनेजर ब्रिजेश कुमार साहू है. इसके साथ ही भोपाल स्थित निजी कंपनी के 2 निदेशकों और 2 कर्मचारियों, अनिल बंसल और कुणाल बंसल पर भी रिश्वतखोरी के आरोप हैं.


सीबीआई ने एनएचएआई, निजी कंपनी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है कि वे लंबित बिलों की प्रोसेसिंग, कम्पलीशन प्रमाण पत्र जारी करने, दिए गए कार्यों की प्रगति के बदले अपने कर्मचारियों के माध्यम से एनएचएआई अधिकारियों को रिश्वत दे रहे थे.

आरोप है कि उक्त निजी कंपनी के कर्मचारियों ने नागपुर और मध्य प्रदेश में आरोपियों को रिश्वत दी. इसके अलावा यह भी आरोप है कि नागपुर में उक्त महाप्रबंधक (जीएम) और डिप्टी जीएम को 25 लाख रुपये की रिश्वत दी जाने की संभावना थी. उक्त निजी कंपनी के एक कर्मचारी कृष्णा द्वारा एनएचएआई के दोनों अधिकारियों को 20 लाख रुपये की कथित रिश्वत दिए जाने के बाद सीबीआई अधिकारियों द्वारा बिछाए गए जाल के बाद गिरफ्तारियां की गईं.

जानकारी के मुताबिक इस केस में विस्तृत जांच चल रही है, आरोपियों के कई दफ्तरों और आवासों पर तलाशी ली जा रही है. सीबीआई की तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं.

Share:

Next Post

Astrology: 7 मार्च को शनि की राशि में प्रवेश करेंगे शुक्र, इन राशि वालों को मिलेगा बड़ा लाभ!

Mon Mar 4 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। वैदिक ज्‍योतिष (Vedic astrology) के अनुसार हर ग्रह समय-समय पर राशि बदलकर (Zodiac change) अन्‍य राशि में प्रवेश करता है. शुक्र ग्रह (Venus planet) की बात करें तो यह धन, विलासिता, रोमांस, प्रेम, आकर्षण के कारक हैं. शुक्र जब भी राशि परिवर्तन (Zodiac change) करते हैं तो सभी राशि वाले लोगों […]