विदेश

103 साल की उम्र में 14000 फीट से छलांग लगा बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बढ़ती उम्र शरीर को कमजोर बनाने के साथ इंसान को दूसरों पर आश्रित कर देती है। इसलिए बुढ़ापे को उम्र का सबसे खराब दौर माना जाता है। बहुत से लोग इसे ‘बुरा आपा’ भी कहते हैं। भले ही आप बूढ़ा न होना चाहें। लेकिन एक वक्त बाद बुढ़ापा आपको अपना लेगा। क्योंकि यह जीवन का सच है जिससे हर इंसान को गुजरना है। लेकिन कुछ लोग उम्र को महज नंबर समझते हैं। वे बुढ़ापे को निडर होकर जीते हैं। ऐसे ही शख्स हैं 103 वर्षीय अल्फ्रेड ‘अल’ ब्लाशके, जिन्होंने बता दिया है कि बुढ़ापे से डरने की बजाय उसे खुलकर जीना क्यों जरूरी है।

‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के मुताबिक, साल 1917 में जन्मे अल्फ्रेड ने 103 साल और 181 दिनों की उम्र में ‘ओल्डेस्ट टैंडम पैराशूट जंप (मेल)’ का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया। 2017 में दद्दू ने अपने 100वें जन्मदिन पर पहली बार स्काइडाइविंग की थी और शपथ ली थी कि जब उनके जुड़वां पोते ग्रेजुएट हो जाएंगे तो वह ये तूफानी काम दोबारा से करेंगे।

स्काईडाइव स्पेसलैंड के मैनेजर थॉमस ह्यूजेस ने बताया, ‘अल्फ्रेड ने आसमान में 14,000 फीट की ऊचाई पर उड़ते विमान से छलांग लगाकर अपना तीन साल पुराना वादा पूरा कर दिया। दद्दू की इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग छलांग को देखने के लिए परिवार वालों के साथ मीडिया और अधिकारी इकट्ठा हुए।
जब उन्होंने छलांग लगाई तो वो 193 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 6 हजार फीट तक नीचे आए। इस पूरी डाइव में उन्हें 5 मिनट का वक्त लगा। इस पर दद्दू ने कहा, ‘सब कुछ बढ़िया से हो गया।’

Share:

Next Post

एन 95 की तुलना में कपड़े का सादा मास्क ज्‍यादा सुरक्षित, जानिए क्‍यों ?

Tue Oct 6 , 2020
अहमदाबाद । राज्य में कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। इससे बचने के प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न फिल्टर वाले मास्क सुरक्षित नहीं हैं। बाजार में मौजूद फ़िल्टर्ड या वैलवेट मास्क के इस्तेमाल पर चिकित्सा विशेषज्ञों में चिंता जताई है। स्वास्थ्य विभाग ने भी एन95 के मुकाबले सादा कपड़े के मास्क को अधिक […]