मनोरंजन

30 साल की उम्र में इस एक्टर ने पंखे से लटकर दे दी थी जान, इस एक्ट्रेस की हुई थी गिरफ्तारी


डेस्क। तमिल सिनेमा के एक्टर कुणाल सिंह ने 7 फरवरी 2008 को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में पंखे से लटकर सुसाइड कर लिया था। आज कुणाल की पुण्यतिथि है। कुणाल का जन्म 29 सितंबर 1977 को हरियाणा में हुआ था। कुणाल सिंह को खासतौर से तमिल सिनेमा में अपने काम के लिए जाना जाता था। उन्होंने ‘Kadhalar Dhinam’ से तमिल सिनेमा में एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सोनाली सोनाली बेंद्रे थीं।

सुसाइड से पहले काटी थी कलाई
कुणाल की मौत के बाद पुलिस जांच में पाया गया कि उन्होंने पहले भी अपनी जान लेने की कोशिश की थी। उनकी कलाई पर काटने के निशान थे। अभिनेत्री लवीना भाटिया ने कुणाल को सीलिंग फैन से लटका देखा था, और पुलिस को फोन किया था। सुसाइड से पहले कुणाल फिल्म योगी पर काम कर रहे थे। उनकी मौत के वक्त अभिनेत्री लवीना भाटिया बाथरूम में मौजूद थीं। कहा जाता है फिल्मों में काम नहीं मिलने की वजह से उन्होंने सुसाइड जैसा कदम उठाया था।


16 फिल्मों में दिखाई दिए कुणाल
कुणाल ने सोनाली बेंद्रे के साथ हिंदी फिल्म ‘दिल ही दिल में’ से डेब्यू किया था। वे अपने करियर में करीब 16 फिल्मों में दिखाई दिए। जब बतौर एक्टर उन्हें काम मिलना कम हो गया तो उन्होंने कई फिल्मों असिस्टेंट एडिटर के रूप में काम किया और फिल्म निर्माण का काम भी किया। उनकी आखिरी फिल्म Nanbanin Kadhali थी जो 2007 में रिलीज हुई थी।

सीबीआई जांच भी हुई
कुणाल के पिता राजेंद्र सिंह ने बेटे की मौत के बाद दावा किया था कि उनके शरीर पर संदिग्ध चोट के निशान थे। एक्ट्रेस लवीना भाटिया को एक्टर की मौत के सिलसिले में पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में जब कोई सबूत नहीं मिले तो उन्हें छोड़ दिया गया। केस की जांच सीबीआई को भी सौंपी गई और बाद में पता चला कि यह सुसाइड का ही केस है।

Share:

Next Post

जल्द बंद हो सकते हैं Facebook और Instagram, जानें पूरा मामला

Mon Feb 7 , 2022
नई दिल्ली। पिछले साल अक्तूबर में फेसबुक का नामकरण हुआ है जिसके बाद कंपनी को मेटा (Meta) के नाम से जाना जा रहा है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि वे चाहते हैं कि दुनिया उनकी कंपनी को सिर्फ फेसबुक के तौर पर नहीं, बल्कि एक मेटावर्स के रूप में जाने, लेकिन […]