बड़ी खबर व्‍यापार

एटीएफ की कीमत 1.5 फीसदी बढ़ी

नई दिल्‍ली। विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 1.5 फीसदी की वृद्धि की गई है। एटीएफ की कीमत में पिछले 6 हफ्तों में ये चौथी बढ़ोतरी है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में एटीएफ की कीमत 635.47 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 42,628.28 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले एक जून को एटीएफ की कीमत में 56.6 फीसदी यानी 12,126.75 रुपये प्रति किलोलीटर की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई थी। उसके बाद 16 जून को इसके दाम में 5,494.5 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 16.3 फीसदी और एक जुलाई को 2,922.94 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 7.48 फीसदी का इजाफा हुआ था।

उल्‍लेखनीय है कि एटीएफ की कीमत हर महीने की पहली और 16 तारीख को बदलाव किया जाता है। विमान ईंधन की कीमत तय करने के लिए पिछले पखवाड़े में मुद्रा विनिमय दर और अंतरराष्ट्रीय कीमतों के औसत का फॉर्मूला अपनाया जाता है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Fri Jul 17 , 2020
17 जुलाई 2020   1. ऊंट की बैठक, हिरण की चाल। एक जानवर, दुम न बाल। उत्तर. मेढक़ 2. घर हैं कि डिब्बे, लोहे के पांव। जल्दी बताओ उस बस्ती का नाम। उत्तर. रेल 3. पक्षी देखा एक अलबेला, पंख बिना उड़ रहा अकेला, बांध गले में लम्बी डोर, नाप रहा अम्बर का छोर। उत्तर. […]