टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर विदेश

NASA मंगल ग्रह पर उड़ाएगा हेलिकॉप्टर

फ्लोरिडा। अमेरिकी स्पेस एजेंसी मंगल ग्रह पर 30 जुलाई को एक और रोवर लॉन्च करने जा रहा है। नासा के इस मिशन का नाम मार्स 2020 है। नासा ने मंगल पर अब तक 8 सफल मिशन पूरे कर लिए हैं। बताया गया कि इस मिशन में नासा का रोवर मंगल की सतह पर पुराने जीवन की जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही वहां से पत्थर और मिट्टी भी धरती पर लाएगा। इस रोवर के साथ एक Ingenuity नाम का एक छोटा हेलिकॉप्टर भी जाएगा। इसकी कोशिश होगी कि यह मंगल पर अकेले उड़ान भरे।
भारतीय मूल की वनीजा रूपाणी (17) ने हेलिकॉप्टर को इंजीन्यूटी नाम दिया है। हिंदी में इसका मतलब है किसी व्यक्ति का आविष्कारी चरित्र। वनीजा अलबामा नार्थ पोर्ट में हाई स्कूल जूनियर हैं। मंगल हेलिकॉप्टर के नामकरण के लिए नासा ने ‘नेम द रोवर’ नाम से एक प्रतियोगिता आयोजित की थी, जिसमें 28,000 प्रतियोगी शामिल हुए थे। इसमें वनीजा की ओर से सुझाए गए नाम को फाइनल किया गया।
नासा ने बताया कि मंगल के एटमासफियर में यह छोटा हेलिकॉप्टर सतह से 10 फीट ऊंचा उठकर एक बार में 6 फीट तक आगे जाएगा। इसके साथ ही वह और आगे बढ़ेगा। नासा में इस प्रोजेक्ट के मैनेज मिमि आंग ने कहा कि यह उड़ान उतनी ही रोमांचक होगी जितना पहली बार राइट ब्रदर्स के लिए रही होगी।
इस नये प्रयोग पर एक 3 मिनट के वीडियो में नासा ने बताया है कि कैसे मंगल ग्रह पर यह छोटा हेलिकॉप्टर काम करेगा। मिशन से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि अगर यह सफल होता है तो हमारे लिए मील का पत्थर होगा. नासा की प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि इसकी सफलता के बाद अंतरिक्ष की दुनिया में खोज करना हमारे लिए और आसान हो जाएगा.

Share:

Next Post

चंपू अजमेरा से रिश्वत मांगने और मारपीट करने पर जेलर छुट्टी भेजे गये

Thu Jul 30 , 2020
जेलर मांग रहे थे 10 लाख, न देने पर कर रहे थे मारपीट इंदौर। इंदौर जिला जेल में भूमाफिया रीतेश उर्फ चंपू अजमेरा से 10 लाख रूपए मांगने और रिश्वत न मिलने पर उसके साथ मारपीट करने वाले जेल के चक्कर अधिकारी मनोज चौरसिया को जबरन छुट्टी भेज दिया गया है। इस घटना की जांच […]