इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सावधान! अगले जून महीने से डेंगू बुखार के मच्छरों की पैदावार का सीजन शुरू होगा

  • पिछले साल जून माह से 31 दिसम्बर तक 458 डेंगू के मरीज मिले थे

इंदौर। स्वास्थ्य विभाग की बार-बार समझाइश के बाद भी शहर और जिले के घरों में डेंगू बुखार के मच्छरों का लार्वा मिलना जारी है। इस साल जनवरी से मई माह तक लग्भग 837 जगह लार्वा मिल चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने मई माह में अब तक 3 हजार 988 घरों सहित 1480 पानी के टैंकों में जांच की तो 103 घरों और 114 वाटर टैंक में डेंगू का लार्वा पाया गया।

हर साल जून माह से डेंगू बुखार वाले मच्छरों के पनपने, यानी प्रजनन का सीजन शुरू होता है। जिस घर में जमा पानी या पानी की टंकियो में लार्वा मिलता है, वहां इनकी पैदावार शुरू हो जाती है। यही कारण है कि हर जून माह से डेंगू बुखार के मरीज अचानक बढ़ने लगते हैं। इसकी रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग सालभर घर-घर लार्वा ढूंढो अभियान चलाता है। पिछले साल जून माह से 31 दिसम्बर 2023 तक डेंगू बुखार के 458 मरीज मिले थे।


इस साल जनवरी से मई माह तक स्वास्थ्य विभाग की टीम को इतने घरों में डेंगू बुखार का लार्वा मिला

जनवरी में 7 हजार 648 घर सहित 38 हजार 100 पानी की टंकियों में लार्वा की जांच की तो 175 घरों में लार्वा पाया गया।
फरवरी माह में 7 हजार 261 घर सहित 34 हजार 854 वाटर टैंक की जांच में 158 जगह लार्वा मिला ।
मार्च माह में 6 हजार 295 घरों सहित 28 हजार 528 पानी की टंकियों में लार्वा की जांच की तो 125 जगह लार्वा पाया गया।
पिछले माह अप्रैल में 6 हजार 782 घरों सहित 31 हजार 656 पानी की टंकियों में जांच की 162 जगह लार्वा पाया गया।
इस मई माह मेंअब तक 3 हजार 988 घरों सहित 1480 पानी के टैंक में लार्वा की जांच की गई। इस दौरान अभी तक 103 घरों और 114 पानी की टंकियों में लार्वा मिला है।

Share:

Next Post

फिलिस्तीन ने भारत सरकार से लगाई गुहार, इजरायल को न दें हथियार

Sat May 25 , 2024
तेलअवीव: गाजा (Gaza) युद्ध के बीच भारत (India) के इजरायल (Israel) को विस्‍फोटक (explosive) भेजने के खुलासे के बाद फिलिस्तीन (Palestine) टेंशन में आ गया है। फिलिस्तीन और भारत के बीच हमेशा से ही बहुत अच्‍छे संबंध रहे हैं। भारत ने अलग फिलिस्तीन देश का भी खुलकर समर्थन किया है ताकि पश्चिम एशिया (west asia) […]