इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रेल यात्री का मोबाइल चुराने वाला बालाघाट में पकड़ाया, स्टेशन से रेलवे टेक्नीशियन की गाड़ी चोरी

इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन से एक यात्री का मोबाइल चुराकर फरार हुए एक चोर को जीआरपी पुलिस ने बालाघाट से गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी ओर रेलवे के टेक्नीशियन की एक्टिवा प्लेटफार्म से चोरी होने का मामला सामने आया है। 2023 में इंदौर रेलवे स्टेशन से अज्ञात चोर एक यात्री का मोबाइल चुराकर ले गया था। पुरी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में हुई घटना कैमरे में कैद हो गई थी।


सीडीआर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश की। इस बीच पता चला कि मोबाइल बालाघाट में चल रहा है। थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम ने बालाघाट जाकर इस सिलसिले में आरोपी संजय राणा पिता अनिल राणा निवासी किनारापुरा बालाघाट को पकड़ा और उससे मोबाइल जब्त किया। हालांकि, पुलिस ने चोर को मौके पर जमानत लेकर छोड़ दिया। उधर, कल इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 के पास खड़ी रेलवे के सीनियर टेक्नीशियन गोपालदास पवार की एक्टिवा कोई चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि स्टेशन से पिछले माह भी दोपहिया वाहन चोरी गए थे। चोरों का अभी तक सुराग नहीं लगा है।

Share:

Next Post

सावधान! अगले जून महीने से डेंगू बुखार के मच्छरों की पैदावार का सीजन शुरू होगा

Sat May 25 , 2024
पिछले साल जून माह से 31 दिसम्बर तक 458 डेंगू के मरीज मिले थे इंदौर। स्वास्थ्य विभाग की बार-बार समझाइश के बाद भी शहर और जिले के घरों में डेंगू बुखार के मच्छरों का लार्वा मिलना जारी है। इस साल जनवरी से मई माह तक लग्भग 837 जगह लार्वा मिल चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने […]