खेल

Aus vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन में जीता गाबा टेस्ट, साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया

ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले टेस्ट (first test) में साउथ अफ्रीका (South Africa) को छह विकेट से हरा दिया है। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले गए इस मैच में तेज गेंदबाजों का कहर (havoc of fast bowlers) देखने को मिला, जिसके चलते यह मैच दो दिन में ही समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट जीतने के लिए सिर्फ 34 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 4 विकेट खो कर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट मैचों की की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।


इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और गेंदबाजी का निर्णय लिया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 152 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के लिए कैइल वेरेन्ने ने सबसे ज्यादा 64 रन की पारी खेली और टेम्बा बावुमा ने 38 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने 3-3 विकेट लिए, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका को कम स्कोर पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की और पहली पारी में 218 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। हेड के अलावा स्टीव स्मिथ ने 36 रन और एलेक्स कैरी ने 22 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में कगिसो रबाडा ने 4 विकेट, मार्को जेन्सेन ने 3 विकेट और एनरिक नॉर्टजे ने 2 विकेट और लुंगी एनगिडी ने एक विकेट लिया।

इसके बाद दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए। दूसरी पारी में टीम 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और केवल 99 रन पर ही सिमट गई। टीम के लिए खाया जोंडो ने सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि नाथन लायन को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए केवल 34 रन का लक्ष्य था। हालांकि इस आसान लक्ष्य को हासिल करने में मेजबान टीम के 4 बल्लेबाज आउट हो गए। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में सभी 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: सीतारमण

Mon Dec 19 , 2022
– 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में नवाचार की भूमिका अहम नई दिल्ली/चेन्नई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि सरकार सीमा-शुल्क विभाग (border tax department) के अधिकारियों और व्यापार समुदायों समेत प्रत्येक हितधारक के लिए व्यापार सुगमता (ease of doing business) को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। […]