बड़ी खबर

राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त तय, 24 पद्धतियों से होगी पूजा

अयोध्या (Ayodhya)। अयोध्या (Ayodhya) में प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishta) से पहले गुरुवार (18 जनवरी) को भगवान रामलाल की प्रतिमा (Statue of Lord Ramlal) को मंदिर के गृर्भग्रह (sanctum sanctorum of the temple) में स्थापित किया जाना है. इसके लिए शुभ मुहूर्त (auspicious time) का समय फाइनल हो गया है. रामलला के विग्रह को गर्भग्रह में स्थापित करने का मुहूर्त दोपहर 1.20 से 1.28 के बीच है. सभी 131 वैदिक दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि गर्भ गृह पहुंचेंगे. इसी मुहूर्त में विग्रह को स्थापित किया जाएगा और 24 अलग अलग पद्धतियां से पूजन प्रक्रिया शुरू होगी।


वहीं, बुधवार (17 जनवरी) रात रामलला की मूर्ति राम मंदिर परिसर में पहुंची. एक क्रेन की मदद से मूर्ति को परिसर में लाया गया. इस मूर्ति को ही आज गर्भगृह में स्थापित किया जाना है. मूर्ति को गर्भगृह में लाने से पहले विशेष पूजा-अर्चना भी की गई. गर्भगृह में रामलला का सिंहासन भी बनाया गया है. मकराना पत्थर से बने सिंहासन की ऊंचाई 3.4 फीट है. इसी सिंहासन पर भगवान की प्रतिमा को विराजमन किया जाएगा. इसके बाद भक्त इस प्रतिमा के दर्शन कर पाएंगे।

अयोध्या में किया गया कलश पूजन
वहीं, प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में कई तरह के अनुष्ठान चल रहे हैं. इसके तहत बुधवार को सरयू नदी के तट पर कलश पूजन किया गया. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले हो रहे अनुष्ठान की शुरुआत मंगलवार से हुई है, जो 21 जनवरी तक चलने वाली है. सरयू नदी के तट पर ‘यजमान’ (मुख्य यजमान) के जरिए कलश पूजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा, उनकी पत्नी और अन्य लोगों ने कलश पूजन किया।

Share:

Next Post

ईरान ने बलूचिस्तान पर किए हवाई हमले, भारत बोला- हर देश को आत्मरक्षा का अधिकार

Thu Jan 18 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवादियों को शरण (Shelter to terrorists) मिलने के भारत (India) के दावे को पुष्ट करते हुए ईरान (Iran) ने बलूचिस्तान ( Balochistan) पर आतंकी संगठन जैश-अल-अदल (terrorist organization Jaish-al-Adl) के ठिकानों पर हवाई हमले (air strikes ) किए। इससे दो प्रमुख इस्लामी देशों (two major Islamic countries) के […]