भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आज से फिर शुरु होंगे मांगलिक कार्य

  • जुलाई तक 80 से ज्यादा हैं शुभ मुहूर्त

भोपाल। इन दिनों खरमास चल रहा है, जिसके कारण विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन सहित सभी बड़े मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ है। 15 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ ही खरमास समाप्त हो गया और मांगलिक कार्यों का सिलसिला शुरू हो गया है। विवाह के शुभ मुहूर्त भी आज से शुरू होंगे, और सिर्फ अप्रैल को छोड़कर जून तक हर माह विवाह के शुभ मुहूर्त विद्यमान रहेंगे। सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश 14 और 15 जनवरी की मध्यरात्रि में होगा। मकर के सूर्य के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत होगी। पं. विष्णु राजौरिया ने बताया कि मकर संक्राति के साथ ही सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे और वैवाहिक सहित बड़े मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। इस साल फरवरी, मई और जून में जमकर शादियां रहेगी।

मार्च, अप्रेल में भी लगेगा खरमास
दिसम्बर जनवरी के बाद मार्च-अप्रेल में एक बार फिर खरमास लगेगा। खरमास 15 मार्च से 14 अप्रेल तक लगेगा। इस दौरान सूर्य मीन राशि में रहेगा। ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य का मीन राशि में प्रवेश खरमास कहलाता है, इसलिए इस माह में शादियां सहित बड़े मांगलिक कार्य वर्जित माने गए हैं।


साल का पहला अबूझ मुहूर्त 26 को
इस साल वसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी को मनाया जाएगा। विवाह कार्यों के लिए यह दिन विशेष शुभ माना गया है। साल में पडऩे वाले अबूझ मुहूर्तों में वसंत पंचमी का दिन भी शामिल है। माना जाता है कि इस दिन जो जोड़े दाम्पत्य जीवन में बंधते हैं, उनका दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है। इसलिए इस दिन बड़ी संख्या में विवाह होते हैं। वसंत पंचमी के मुहूर्त पर शहर में सामूहिक विवाह सम्मेलनों की भी धूम रहेगी और अनेक संगठनों की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन किए जाएंगे।

Share:

Next Post

शरद ने न्यूज़ 18 छोड़ा, सुमित पहुंचे भारत-24, विजय की भास्कर में आमद

Mon Jan 16 , 2023
अफऱ में ऐसे कई मरहले भी आते हैं हर एक मोड़ पे कुछ लोग छूट जाते। सीनियर सहाफी (पत्रकार) शरद श्रीवास्तव को न्यूज़-18 के उनके पत्रकार साथी विदाई दे रहे हैं। कुछ थोड़ा खानपान के साथ उनके नए सफर के लिए कुछ दोस्त खुश तो कुछ जज़्बाती हो जाते हैं। खबर मिली है कि शरद […]