भोपाल। भारतीय जनता पार्टी से बाहर होने के बाद प्रीतम लोधी ने अपने क्षेत्र में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया है। सोमवार को उन्होंने अपने गृह नगर पिछोर में शक्ति प्रदर्शन किया। जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित थीं। इस भीड़ के बाद से प्रीतम की सियासी पकड़ गहरी हुई है। बताते हैं कि भाजपा द्वारा प्रीतम को बाहर करने के बाद लोधी समाज उनके समर्थन में पूरी ताकत के साथ उतर आया है। प्रीतम के शक्ति प्रदर्शन में ग्वालियर-चंबल के अलावा बुंदेलखंड से समाज के लोगों की अच्छी खासी भीड़ पहुंची थी। शक्ति प्रदर्शन में लोधी ने मप्र भाजपा के नेताओं को सीधे तौर पर ललकारा है। यहां बता दें कि भाजपा से निष्कासित होने के बाद शनिवार को लोधी ग्वालियर पहुंचे थे। इसके बाद रविवार को ग्वालियर के सरकारी गेस्ट हाउस में प्रीतम और चंद्रशेखर रावण के बीच करीब एक घंटा चर्चा हुई और एक-दूसरे का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। ग्वालियर संभाग में शक्ति प्रदर्शन के बाद प्रीतम ने किसी भी दल में फिलहाल जाने से साफ इंकार किया है।
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर पार्टी नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री भगवान दास सवनानी समेत अन्य पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय संसदीय […]
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी है। अपने शुभाकामना संदेश (good luck message) में उन्होंने कहा है कि दीपोत्सव (festival of lights) का रोशनी का यह पर्व प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, वैभव, ऐश्वर्य, यश खुशहाली लाये और हमारा […]
भोपाल। राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाडी फराज खान और राजू सिंह भदौरिया (National Equestrian Competition medalists Faraz Khan and Raju Singh Bhadoria) ने भोपाल स्थित टी.टी. नगर स्टेडियम मे प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से सौजन्य भेंट की और उन्हें राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता मे अर्जित उपलब्धि से अवगत […]
भोपाल। प्रदेश में एक और नया टूरिस्ट सर्किट तैयार होने जा रहा है, इससे जहां एक तरफ पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे, वहीं दूसरी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा, जिसके चलते प्रशासन बड़े लेवल पर कार्य योजना तैयार कर रहा है। ताकि जल्द से जल्द इस योजना पर काम शुरू […]