खेल

Brisbane Test के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की प्लेइंग इलेवन

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलियाई किक्रेट टीम (australian cricket team) के नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन (announce playing XI) की घोषणा कर दी है। पहला टेस्ट मैच आठ दिसंबर से ब्रिस्बेन (Brisbane Test) के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच के लिए क्वींसलैंड के कप्तान उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं बना सके। वहीं तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

टीम की घोषणा करते हुए पैट कमिंस ने कहा कि उनके लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी को लेकर ट्रेविस हेड और क्वींसलैंड के कप्तान उस्मान ख्वाजा में से एक का चुनाव करना काफी मुश्किल रहा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए हाल के टेस्ट प्रतिनिधि के रूप में हेड की स्थिति ने उन्हें 34 वर्षीय ख्वाजा पर बढ़त दिलाई। कमिंस ने कहा कि दोनों अच्छे विकल्प थे और दोनों का ही फॉर्म जबरदस्त है। ख्वाजा के पास अच्छा अनुभव है और हम वास्तव में भाग्यशाली महसूस करते हैं कि वह स्क्वायड में हैं, लेकिन ट्रेविस ने पिछले दो सालों में टीम के लिए काफी क्रिकेट खेला है।


दूसरी ओर, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मुकाबले से तीन दिन पहले प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं करने का विकल्प चुना। उन्होंने कहा कि हमारे पास टेबल पर सभी विकल्प हैं, लेकिन हम अभी टीम का नाम नहीं बताने जा रहे हैं। हमें करीब से देखना होगा कि अगले कुछ दिनों में पिच कैसे बदलती है। रूट ने कहा कि यह स्पिन खेलने के लिए बेहतरीन जगह है। यह कुछ ऐसा है, जिस पर हम विचार करेंगे, लेकिन हम अभी इस पर कोई फैसला लेने की स्थिति में नहीं हैं।

एशेज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी ( विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियॉन, जोश हेजलवुड। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंगः आईटीबीपी की चेतना और तेलंगाना की सुरभि पहले स्थान पर

Mon Dec 6 , 2021
– मप्र अकादमी की श्रुति, शरण्या, मनताशा भी 50 मीटर की दौड़ में भोपाल। राजधानी भोपाल में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 (64th National Rifle Shooting Championship-2021) में रविवार को महिला खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन किया। दो अलग-अलग वर्गों के मुकाबलों में आईटीबीपी की चेतना राही और तेलंगाना की सुरभि […]