खेल

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराने के लिए चुनी बेहद ताकतवर टीम, इन 18 खिलाड़ियों को मौका

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है जिसके लिए कंगारुओं ने टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें एक चौंकाने वाला नाम भी शामिल है. बात हो रही है मार्नस लाबुशेन की जिन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका दिया गया है. बड़ी खबर ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया के सभी बड़े मैच विनर खिलाड़ी फिट होकर टीम में लौट चुके हैं. इनमें पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं. कैमरन ग्रीन भी फिट होकर टीम में लौटे हैं.

ट्रेविस हेड बाहर
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड वनडे सीरीज में नहीं चुने गए हैं. इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के दौरान हाथ में चोट लगी थी. हेड के हाथ में फ्रैक्चर है और माना जा रहा है कि वो वर्ल्ड कप शायद ही खेल पाएंगे. ट्रेविस हेड को चोट लगने की वजह से अब मार्नस लाबुशेन को भारत दौरे पर लाया गया है और माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप में भी खेलता नजर आए.


वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम- पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, शॉन एब, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जॉश हेजलवुड, जॉश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, एडम जंपा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होगा. पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 सितंबर को खेला जाएगा. तीसरा मुकाबले 27 सितंबर को सौराष्ट्र में होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने दी थी मात
बता दें इसी साल मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने उस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 2-1 से हराया था. भारत ने उस सीरीज में पहला मैच जीता था लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त पलटवार करते हुए विशाखापट्टनम और चेन्नई में टीम इंडिया को मात दी थी.

Share:

Next Post

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों लोगों के लिए झटका, कम हो सकता है PF का ब्याज

Sun Sep 17 , 2023
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों लोगों के लिए एक बुरी खबर है. आने वाले दिनों में पीएफ पर मिलने वाला ब्याज कम हो सकता है. इससे प्राइवेट नौकरी करने वालों की एकमात्र सामाजिक सुरक्षा का आधार कमजोर हो सकता है. सरप्लस की जगह ईपीएफओ को घाटा इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर […]