विदेश

Australia: ब्रिस्बेन में खालिस्तानी समर्थकों ने बंद कराया भारतीय दूतावास, लगाए अभद्र नारे

ब्रिस्बेन (Brisbane)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Australian Prime Minister Anthony Albanese) द्वारा देश में भारत विरोधी तत्वों पर अंकुश (curb anti-India elements) लगाने के आश्वासन के कुछ दिनों बाद ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) को खालिस्तान समर्थकों (khalistan supporters) ने बंद करने के लिए मजबूर किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिस्बेन के टारिंगा उपनगर में स्वान रोड पर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में अभद्र नारेबाजी (foul language) की और हिंदुओं को सर्वोच्चतावादी लिखे पोस्टर लहराए।

क्वींसलैंड पुलिस (Queensland Police) ने कहा कि यह एक अनधिकृत भीड़ थी। हिंदू मानवाधिकार की निदेशक सारा एल गेट्स ने बताया कि सिख फॉर जस्टिस ने अपने प्रचार के साथ उन्हें निशाना बनाने के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण आज भारतीय वाणिज्य दूतावास को बंद करने के लिए मजबूर किया। गेट्स ने कहा कि वे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद है। बता दें कि हाल ही में भारत यात्रा पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी संगठनों द्वारा की गई गड़बड़ी पर चर्चा की थी, जिसमें अल्बनीज ने शांति बरतने के सभी उपाय करने का आश्वासन दिया था।


खालिस्तानियों के निशाने पर भारतीय संस्थान
ऑस्ट्रेलिया में भारत की कॉन्सुलेट अर्चना सिंह को घटनास्थल से एक खालिस्तानी झंडा मिला था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना क्वींसलैंड पुलिस को दी। अर्चना सिंह ने बताया कि हमें पुलिस और अधिकारियों पर पूरा भरोसा है। एक अन्य पत्रकार ने कहा कि अब तक भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई लोगों पर हमले हो रहे थे, लेकिन अब खालिस्तानी समर्थक भारत सरकार से संबंधित संस्थानों को भी निशाना बना रहे हैं।

हिंदुओं को डराने की कोशिश
कुछ दिनों पहले ब्रिस्बेन में खालिस्तानियों ने एक हिंदू मंदिर को भी निशाना बनाया था। मार्च की शुरुआत में खालिस्तान समर्थकों ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की थी। हिंदू मानवाधिकार की निदेशक सारा गेट्स ने कहा कि यह साफतौर पर ऑस्ट्रेलिया में हिंदुओं को डराने की कोशिश है। हमले के बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने मंदिर की दीवारों से हिंदू विरोधी नारों को साफ किया था। गेट्स ने इसकी एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था कि हिंदुस्तान जिंदाबाद।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से खालिस्तानी अलगाववादियों पर लगाम लगाने के लिए कहा था। क्वींसलैंड पुलिस ने कहा कि हम इस हमले को गंभीरता से ले रहे हैं।

Share:

Next Post

एयर इंडिया की उड़ानो में आई तकनीकी खराबी, दो दिनों में 3 फ्लाइट रद्द, शिकागो एयरपोर्ट पर फंसे 300 यात्री

Thu Mar 16 , 2023
शिकागो (chicago) । एयर इंडिया (Air India) की पिछले दो दिन में कम से कम तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रभावित हुई हैं। उड़ान रद्द होने से मंगलवार से 300 यात्री अमेरिका में शिकागो एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि शिकागो और वैंकुवर (Chicago […]