विदेश

Australia ने Boeing 737 Max पर लगे प्रतिबंध को हटाया

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के एविएशन रेग्यूलेटर (Aviation regulator of australia) ने शुक्रवार को कहा है कि वह अपने देश से जाने वाले और आने वाली उन उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर रहा है, जो बोइंग मैक्स 737 विमानों का प्रयोग करते हैं। ऑस्ट्रेलिया एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ऐसा पहला देश है, जिसने इस प्रतिबंध को हटाया है।



सिविल एविएशन सेफ्टी अथॉरिटी के प्रमुख ग्रेम क्राफोर्ड ने कहा कि हमें विश्वास है कि यह विमान सुरक्षित हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया (Australia) की कोई भी एयरलाइन 737 मैक्स विमानों का प्रयोग नहीं करती हैं लेकिन फिजी एयरलाइंस और सिंगापुर  एरलाइंस लिमिटेड ने ऑस्ट्रेलिया जाने वाली उड़ानों में इनका प्रयोग किया है।क्राफोर्ड ने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ये एयरलाइंस फिर से उड़ानों का संचालन कब करेंगी। कोरोना के कारण इन लोगों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया हुआ था।

फिजी एयरवेज और सिंगापुर एयरलाइंस को इस एयरस्पेस का प्रयोग करने के लिए उनके नेशनल एविएशन रेग्यूलेटर्स और अन्य उड़ानों को मंजूरी देने की आवश्यकता होगी।

न्यूजीलैंड की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने भी कहा है कि ऑस्ट्रलिया (Australia) और सिंगापुर में अपने समकक्षों के साथ 737 मैक्स को न्यूजीलैंड में फिर से वापस लाने के लिए काम कर रही है।



इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील, कनाडा, यूएई उन देशों में से एक हैं, जिन्होंने तकनीकी संशोधन और पायलटों के प्रशिक्षण के बाद इन विमानों के प्रयोग के लिए अनुमति दे दी है।

उल्लेखनीय है कि चीन ऐसा पहला देश है जिसने वैश्विक स्तर पर सबसे पहले साल 2019 में बोइंग 737 मैक्स विमानों पर रोक लगाई थी और अभी तक इस बात का संकेत नहीं मिला है कि यह रोक वह कब खत्म करेगा।

Share:

Next Post

CIU ने Hrithik Roshan को भेजा समन, Kangana Ranaut ने यूं खींची टांग

Sat Feb 27 , 2021
एक बार फिर से कंगना रनौत और रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के ईमेल्स वाला मामला चर्चा में है। मुंबई क्राइम ब्रांच की ‘क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट’ (CIU) ने ऋतिक रोशन को समन भेजा है। उन्हें शनिवार को सीआईयू के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा। वहीं इस मामले पर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) […]