विदेश

इस्लामाबाद में पिटे इमरान समर्थक कासिम सूरी, मदीना में पीएम शरीफ की बेइज्जती का लिया बदला

इस्लामाबाद। पाक पीएम शहबाज शरीफ अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ सऊदी अरब के तीन दिनी दौरे पर हैं। वह जब मदीना में मस्जिद-ए-नवाबी पहुंचे तो उनके खिलाफ ‘चोर..चोर..’ के नारे लगने लगे। इस घटना से हर कोई अवाक था, लेकिन उसका असर इस्लामाबाद में दिखा। यहां इमरान खान के समर्थक और पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी को पीट दिया गया। शरीफ के समर्थकों का कहना है कि मदीना की घटना खान की पार्टी के इशारे पर हुई।

शहबाज शरीफ का विरोध कर रहे करीब 150 लोगों को मदीना की पवित्रता भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। मदीना में चोर-चोर के नारे के दौरान शरीफ और उनका प्रतिनिधिमंडल मस्जिद में अपना रास्ता बनाते हुए एक वीडियो में दिखाई दिया। इस घटना का असर पाकिस्तान में हुआ जहां जम्हूरी वतन पार्टी के अध्यक्ष शाहजैन बुगती के समर्थकों ने शरीफ के खिलाफ अपमानजनक नारे लगाने से नाराज होकर इस्लामाबाद में पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी पर हमला कर दिया। सूरी ने कहा, जब बुगती समर्थकों ने हमला किया तब वह दोस्तों के साथ बैठे थे।


पाकिस्तानी सियासत सरगर्म
मदीना में शरीफ के खिलाफ नारेबाजी और इस्लामाबाद में कासिम सूरी की पिटाई को लेकर पाकिस्तान की सियासत गरमा गई है। नेशनल असेंबली के पूर्व डिप्टी स्पीकर की जब पिटाई की जा रही थी तब किसी ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो में सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब और शाहजैन बुगती को अन्य लोगों के साथ देखा गया। औरंगजेब ने मदीना में शरीफ के विरोध के लिए अपदस्थ इमरान खान को परोक्ष रूप से दोषी ठहराया।

इस धरती से ‘उसका’ नाम नहीं लूंगी : औरंगजेब
पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मरियम औरंगजेब के हवाले से कहा, मैं इस पवित्र भूमि पर उस शख्स (इमरान खान) का नाम नहीं लूंगी क्योंकि मैं इस धरती का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं करना चाहती। लेकिन उन्होंने समाज को बर्बाद कर दिया है। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, देखिए हमारे प्रधानमंत्री और अपराधियों की गैंग पीडीएम का सऊदी अरब में कितना शानदार स्वागत हो रहा है।

Share:

Next Post

IPL Record : IPL में पहले स्पिनर बने सुनील नरेन, इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके

Sat Apr 30 , 2022
मुंबई। आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और पैसे वाली लीग (prestigious and money league) है। इस लीग ने कई खिलाड़ियों को फर्श से उठाकर अर्श तक पहुँचाया है। फटाफट क्रिकेट की इस प्रतियोगिता (fast cricket competition) में दुनियाभर की टीमों के खिलाड़ी खेलते हैं। इस खेल में कोई आश तो कई निराश का मौका […]