खेल

ऑस्ट्रेलियन ओपन : रुबलेव और स्टेफानोस सितसिपास चौथे दौर में पहुंचे

मेलबर्न। रुस के आंद्रे रुबलेव और ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास शनिवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में में पहुंच गए हैं।

तीसरे दौर के मुकाबले में रुबलेव ने स्पेन के फेलिसिआनो को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। यह मुकाबला एक घंटे 32 मिनट तक चला। चौथे दौर के मुकाबले में रुबलेव का चौथे दौर में नोर्वे के कैसपर रूड से होगा।


वहीं, एक अन्य मुकाबले में विश्व रैंकिंग में छठे नंबर के खिलाड़ी सितसिपास ने स्वीडन के माइकेल यमेर को शिकस्त दी। सितसिपास ने यमेर को एक घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-4, 6-1, 6-1 से पराजित कर चौथे दौर में स्थान पक्का किया।

Share:

Next Post

इजरायली इंजीनियरों ने बेची घातक ड्रोन हारोप की तकनीक, भारत के लिए खतरा

Sat Feb 13 , 2021
नई दिल्ली। इजरायल (Israel) के 20 हथियार विशेषज्ञों के खिलाफ सुसाइड ड्रोन (Suicide Drone) की तकनीक को एक एशियाई देश को पैसे के बदले बेचने का आरोप लगा है। इजरायल ने इस देश का नाम नहीं बताया है लेकिन माना जा रहा है यह देश चीन है। इजरायल (Israel) से अरबों डॉलर के अत्‍याधुनिक हथियार […]