इंदौर न्यूज़ (Indore News)

56 करोड़ खर्च कर खड़े गणपति से टिगरिया बादशाह रोड बनाएगा प्राधिकरण

अध्यक्ष और सीईओ ने टीपीएस योजनाओं का किया दौरा, आज और कल रायपुर के अध्यक्ष और महकमे को देंगे जानकारी

इंदौर। विधानसभा 1 को इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा एक बड़ी सौगात दी जा रही है, जिसके चलते खड़े गणपति से टिगरिया बादशाह तक 56 करोड़ की लागत से रोड बनाई जाएगी, जिससे 40 से अधिक कॉलोनियों के रहवासियों को भी राहत मिलेगी। प्राधिकरण की पुरानी योजना 155 में अभी यह रोड शामिल है। अभी प्राधिकरण अध्यक्ष और सीईओ ने प्रत्सावित टीपीएस योजनाओं के साथ निर्माणाधीन कुमेर्डी के आईएसबीटी का अवलोकन किया। वहीं रायपुर विकास प्राधिकरण का संचालक मंडल और अधिकारियों का एक दल भी आज और कल इंदौर में रहेगा, जो प्राधिकरण से टीपीएस के साथ अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया समझेगा। वहीं राजेन्द्र नगर स्थित ऑडिटोरियम की साज-सज्जा का भी काम ठेकेदार फर्म ने शुरू कर दिया है।


अभी प्राधिकरण द्वारा शासन से मंजूर टीपीएस योजनाओं के क्रियान्वयन पर काम किया जा रहा है। हालांकि पिछले दिनों 27 जमीन मालिकों की सुनवाई फिर से प्राधिकरण को करने के निर्देश भी धारा 51 के तहत संभागायुक्त भोपाल के समक्ष लगी याचिकाओं में दिए गए हैं। अभी प्राधिकरण टीपीएस-1, 3, 5 और 8 में विकास कार्य शुरू करवा रहा है। वहीं टीपीएस-9 और 10 में दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चांवड़ा ने बताया कि सभी टीपीएस योजनाओंका मैदानी भ्रमण भी अधिकारियों के साथ किया, ताकि विकास कार्यों को शुरू कराया जा सके और साथ ही जमीन मालिकों, किसानों से चर्चा भी की जा रही है, ताकि उनसे सहमति ली जा सके। कुमेर्डी स्थित आईएसबीटी के निर्माण का भी अवलोकन श्री चांवड़ा ने किया। उनके साथ प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार और कार्यपालन यंत्री ज्ञानेन्द्रसिंह जादोन सहित अन्य अधिकारी-इंजीनियर भी मौजूद रहे। विधानसभा एक के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता की मांग पर अध्यक्ष जयपालसिंह चांवड़ा ने योजना 155 में शामिल रही खड़े गणपति से टिगरिया बादशाह तक की सडक़ बनवाने का अनुरोध किया था, जिस पर अब प्राधिकरण सहमत हो गया है। लिहाजा श्री गुप्ता ने प्राधिकरण अध्यक्ष के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव का भी आभार माना है। उनके मुताबिक इस रोड के निर्माण से जहां यातायात की समस्या दूर होगी, वहीं लोक परिवहन की सुविधा भी क्षेत्र के रहवासियों को मिल सकेगी। 40 से अधिक कॉलोनियों के लोग इस सडक़ निर्माण से लाभान्वित होंगे। दूसरी तरफ प्राधिकरण सीईओ श्री अहिरवार के मुताबिक रायपुर विकास प्राधिकरण का एक दल दो दिन की यात्रा पर इंदौर आया है, जो टीपीएस की प्रक्रिया समझेगा और विकास कार्यों का अवलोकन भी कराएंगे।

 

 

Share:

Next Post

नए अंदाज और धांसू लुक के साथ आ रही स्विफ्ट 2023, जानें क्या होंगे बदलाव

Wed Nov 9 , 2022
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है. इस पॉपुलर हैचबैक को कंपनी नए अंदाज में पेश करने की योजना बना रही है. नए मॉडल की टेस्टिंग यूरोप में शुरू हो चुकी है. इस कार का डेब्यू साल 2023 में होगा. नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बारे […]