देश व्‍यापार

विमान ईंधन की कीमत में 4.6 फीसदी की कटौती, नई दरें लागू

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों (public sector petroleum companies) ने शुक्रवार को विमान टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत (Aircraft Turbine Fuel (ATF) Price) में 4.6 फीसदी की कटौती (4.6 percent cut) की है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।


सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत घटकर 1,06,155.67 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है, जो पहले 1,11,344.92 रुपये प्रति किलोलीटर थी। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने दिवाली के पूर्व एटीएफ के दाम में 6,854.25 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 5.8 फीसदी की कटौती की थी।

उल्लेखनीय है कि सरकार के स्वामित्व वाली सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को एटीएफ की कीमत में संशोधन करती हैं।

Share:

Next Post

Women's Junior World Cup: रोमांचक मुकाबले में जर्मनी ने भारत को 4-3 से हराया

Fri Dec 1 , 2023
सैंटियागो (Santiago)। एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2023 (FIH Hockey Women’s Junior World Cup 2023) के अपने दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम (Indian junior women’s hockey team) को जर्मनी (Germany) के खिलाफ रोमांचक मैच में 4-3 से हार (Faced 4-3 defeat thrilling match) का सामना करना पड़ा। मैच में […]