बड़ी खबर

उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी कोझिकोड के लिए रवाना हुए, विमान हादसे में 18 की मौत

नई दिल्ली। शुक्रवार देर शाम दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल को कोझिकोड में एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया है। विमान में 190 यात्री सवार थे, जिनमें से करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है, मलबे को हटाने और ब्लैक बॉक्स की खोज की तैयारी हो रही है। इस बीच उड्डयन मंत्री कोझिकोड के लिए रवाना हो गए हैं।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम पिनराई विजयन भी आज कोझिकोड का दौरा करेंगे। वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट 190 यात्रियों को लेकर दुबई से आ रही थी। उड्डयन मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने कहा पायलट ने टेबलटॉप एयरपोर्ट के रनवे के अंत तक विमान को रोकने की कोशिश की होगी, जहां मॉनसून से बनी स्थिति के कारण विमान फिसल गया होगा। पुरी ने बताया कि दो पायलटों सहित 18 लोगों की मौत हुई है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 127 लोग अस्पतालों में हैं, बाकियों को छोड़ दिया गया है।
कोझिकोड प्लेन क्रैश पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- ‘हादसे में हुई एक भी मौत दुखद होती है। शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी। जांच के लिए दो टीमें रवाना हो गई हैं। मैं खुद भी वहां जा रहा हूं।’ रेस्क्यू मिशन पूरा, एयरक्राफ्ट से सभी लोगों को निकाला गया। घायल लोगों का अस्पतालों में चल रहा है इलाज। DGCA ने फिलहाल इस हादसे में 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

Share:

Next Post

राहत एवं बचाव कार्य जारी है : केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन

Sat Aug 8 , 2020
कोझिकोड । केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने शनिवार को कहा है कि केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे के शिकार लोगों को बचाने के लिए सरकार की ओर से कोशिशें जारी है। मुरलीधरन ने कहा कि करीपुर एक ऊंचाई पर स्थित हवाई अड्डा है और इस हादसे को लेकर अधिकारियों की ओर से […]