इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गांधी हॉल में जमावड़ा, वॉकेथॉन, बाइक रैली और साइक्लोथॉन से किया जागरूक

  • इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कॉन्टेस्ट के लिए स्मार्ट सिटी ने किया ‘स्मार्ट रिले’ का आयोजन
  • कलेक्टर ने दिलाई मतदान की शपथ

इंदौर (Indore)। शहर की आज की सुबह वॉकेथॉन, बाइक रैली और साइक्लोथॉन के नाम रही। युवाओं ने हाथों में फ्लैग थाम शहर के राजबाड़ा, 56 दुकान और गांधी हॉल तक स्मार्ट सिटी की ‘स्मार्ट रिले’ में भाग लिया। गांधी हॉल पर समापन के मौके पर कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने मतदान के लिए सभी को शपथ दिलाई। इस दौरान सभी भाग लेने वाले गीतों पर जमकर नाचे भी।

स्मार्ट सिटी ने ये आयोजन केन्द्र सरकार द्वारा आगामी 26-27 सितम्बर को शहर में आयेाजित होने वाले स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कान्टेस्ट कार्यक्रम के प्रमोशन एवं मतदाता जागरूकता के लिए किया। सुबह सात बजे राजबाड़ा से वाकेथॉन शुरू हुई, जो गांधी हॉल पहुंची। यहां से फ्लैग लेकर बाइक रैली आगे बढ़ते हुए 56 दुकान तक पहुंची। यहां पहले से मौजूद साइकिल राइडर्स ने इनसे फ्लैग लेकर यहां से साइक्लोथॉन शुरू की, जो फिर से गांधी हॉल तक आई और यहां पर इसका समापन हुआ।


समापन के बाद इन तीनों में भाग लेने वाले प्रतिभागी गीतों पर जमकर झूमे। यहां कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी, सीईओ स्मार्ट सिटी दिव्यांक सिंह, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी ने मतदान के लिए सभी को शपथ दिलाई और कहा कि इंदौर देश में नंबर वन स्मार्ट सिटी है और इंदौर को मतदान में भी नंबर वन बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए अधिक से अधिक मतदान हेतु नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। निर्वाचन विभाग ने इसके लिए एक मोबाइल ऐप भी जारी किया है, जिसके माध्यम से नवीन मतदाता अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Share:

Next Post

इस दिन रिलीज होगा टाइगर श्रॉफ की गणपत का टीजर, सामने आई रिलीज डेट

Sun Sep 24 , 2023
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ बीते काफी वक्त से गायब से हो गए थे. लेकिन एक्टर लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारियों में बिजी चल रहे थे. जो लोग ये जानना चाहते हैं कि टाइगर श्रॉफ इतने दिनों से कहां गायब थे. उनके लिए टाइगर ने एक वीडियो शेयर किया है. दरअसल इस वीडियो के […]