बड़ी खबर

अयोध्‍या: राम मंदिर निर्माण के दूसरे चरण का काम दिसंबर से, लगेंगे गुलाबी पत्‍थर

अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya)में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) के दूसरे चरण(Second Phase) की शुरुआत दिसंबर में होगी और इस दौरान मंदिर का ढांचा खड़ा करने के लिए पत्थर लगाने का काम किया जाएगा. मंदिर निर्माण ट्रस्ट(temple construction trust) ने यह जानकारी दी. राम मंदिर ट्रस्ट (ram mandir trust) के मुताबिक, नींव भरने का कार्य अक्टूबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा और दिसंबर से निर्माण के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी, जिसमें भव्य मंदिर का ढांचा तैयार करने के लिए पत्थर लगाने का काम किया जाएगा.
राम मंदिर ट्रस्ट (ram mandir trust) के न्यासी अनिल मिश्रा (Trustee Anil Mishra) ने बताया कि दिसंबर में मिर्जापुर के गुलाबी पत्थरों को लगाने का काम शुरू किया जाएगा और गुलाबी पत्थरों के लिए ऑर्डर दिया जा चुका (Order placed for pink stones) है. राम जन्मभूमि में ही इन पत्थरों को काटने एवं तराशने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 400 फुट लंबाई एवं 300 फुट चौड़ाई वाली 50 फुट गहरी नींव में निर्माण सामग्री के 10 इंच मोटाई वाले मिश्रण की 50 परतें बिछायी जाएंगी.



अयोध्या में भगवान राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है. राम जन्म परिसर में भगवान के मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद भरी जा रही है. मंदिर निर्माण के लिए 400 फीट लंबा 300 फीट चौड़ा और 50 फिट गहरा भूखंड बुनियाद के लिए खोदा गया है, जिसमें 12 इंच मोटी लेयर बिछाई जाने के बाद उसको वाइब्रेटर से 2 इंच दबाया जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक लेयर कंप्लीट करने में 4 से 5 दिन लग रहे हैं. बुनियाद भरने का काम अक्टूबर माह तक पूरा हो जाएगा.
रामलला मंदिर के बेस प्लिंथ के लिए लाल पत्थर मंगाए जा रहे हैं, जो जल्द मिर्जापुर से आएंगे. ट्रस्ट ने मिर्जापुर के लाल पत्थरों का आर्डर भी दे दिया है. एक निश्चित आकार के पत्थरों को रामजन्म परिसर में बने कार्यशाला में तराशा जाएगा. इसके बाद दिसंबर माह मंदिर का बेस प्लिंथ बनाने का काम शुरू हो जाएगा. मंदिर निर्माण के काम में गति बनी रहे इसके लिए कार्यदाई संस्था दो शिफ्ट में मजदूरों से काम करवा रही है. प्रत्येक शिफ्ट में 12- 12 घंटे मजदूर काम कर रहे हैं और सब लगभग प्रतिदिन मंदिर निर्माण के लिए 18 से 20 घंटे काम राम जन्म भूमि में चल रहा है.

Share:

Next Post

निर्वाचन आयोग को अनोखी शिकायत, 3 राज्यों की वोटर लिस्ट में शामिल नेता, जांच के आदेश

Tue Jun 8 , 2021
झांसी। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) के निर्देशानुसार राज्‍य के सभी नगरीय निकायों की मतदाता सूची में आधार फीडिंग व मोबाइल नंबर जोड़ने के आदेश दिए थे इसके लिए प्राधिकृत कर्मचारियों ने घर-घर जाकर मोबाइल नंबर व आधार नंबर एकत्र किए भी थे जिससे वोटर लिस्‍ट में किसी का नाम दो बार न हो। […]