इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में हासिल उपलब्धियों के चलते बाबा महाकाल ने बुला लिया

देर रात नया कार्यभार भी संभाला
इंदौर।  प्रशासन, निगम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे अपर आयुक्त संदीप सोनी (Sandeep Soni) का कल उज्जैन (Ujjain) तबादला हो गया। उन्हें महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) के प्रशासक के साथ ही उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ (Ujjain Development Authority CEO) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। कल रात उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर नया कार्यभार भी
संभाल लिया।
स्वच्छता, सिटी बस मैनेजमेंट (City Bus Management) से लेकर शहर में कई बड़े अवैध निर्माणों को ढहाने में संदीप सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भवन अनुज्ञा शाखा में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बदलाव भी किए और दबाव-प्रभाव में आए बिना नियमों के मुताबिक ही बड़े निर्माणों को मंजूरी दी। उन पर किसी तरह का कोई आर्थिक आरोप भी नहीं लगा और पूरी ईमानदारी के साथ उन्होंने निगम के बदनाम भवन अनुज्ञा शाखा का ढर्रा सुधारने का बीड़ा उठाया। इंदौर में हासिल उपलब्धियों के चलते ही बाबा महाकाल ने उन्हें उज्जैन बुला लिया। उल्लेखनीय है कि अभी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए आ रहे हैं, जिसकी जोर-शोर से तैयारी चल रही है। नतीजतन शासन ने श्री सोनी को तुरंत ही उज्जैन जाकर कार्यभार संभालने के भी निर्देश दिए।

Share:

Next Post

सस्‍ती हो सकती हैं मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं! नए टेलीकॉम बिल में कई छूट शामिल

Thu Sep 22 , 2022
नई दिल्‍ली: सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र को और सहूलियत देने के लिए बुधवार को इंडियन टेलीकम्‍युनिकेशंस बिल 2022 जारी कर दिया है. इसमें टेलीकॉम सेवाओं को और किफायती बनाने और कंपनियों को राहत देने के लिए कई नए नियम शामिल किए गए हैं. दूरसंचार विभाग (डॉट) ने बताया कि नए बिल के तहत दूरसंचार और […]