मध्‍यप्रदेश

MP के इस जिले में बरसने वाली है बालाजी की कृपा, धीरेंद्र शास्त्री ने दी जानकारी

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले (Rajgarh district) में जून माह के अंतिम सप्ताह में हनुमंत कथा (Hanumant Katha) करने के लिए राजगढ़ आ रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने जिलेवासियों के लिए एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में वे सभी जिलेवासियों (all district residents) से कह रहे हैं कि आप सभी राजगढ़ जिले के लोगों को बताते हुए बहुत प्रसन्नता है, श्री हनुमंत कथा का महा-महोत्सव आपके राजगढ़ जिले में होने जा रहा है। आप सभी तैयारी करो महा महोत्सव होना चाहिए, क्योंकि आपके राजगढ़ जिले में बागेश्वर महाराज की कृपा बरसने वाली है।

बता दें कि 25 से 29 जून तक राजगढ़ जिले में बागेश्वरधाम धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे। कथा की तैयारियां आयोजन समिति और स्थानीय धार्मिक बंधुओं ने शुरू कर दी है। ऐसे में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के वीडियो संदेश ने जिलेवासियों और धर्म प्रेमी बंधुओं को और अधिक ऊर्जा प्रदान की है।

बता दें कि 25 से 29 जून तक राजगढ़ जिले में बागेश्वरधाम धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे। कथा की तैयारियां आयोजन समिति और स्थानीय धार्मिक बंधुओं ने शुरू कर दी है। ऐसे में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के वीडियो संदेश ने जिलेवासियों और धर्म प्रेमी बंधुओं को और अधिक ऊर्जा प्रदान की है।

गौरतलब है कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एमपी के अन्य जिलों सहित राजगढ़ जिले की सीमा से सटे राजस्थान से भी धर्मप्रेमी बंधुओं के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में राजगढ़ जिले में पहुंचने वाले धर्मप्रेमी बंधुओं की अनुमानित संख्या दो लाख से अधिक बताई जा रही है। ऐसे में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस नजर आएंगे।

Share:

Next Post

नेपाल के प्रधानमंत्री कल पहुंचेंगे इंदौर, ये रहेगा यातायात पुलिस का ट्रैफिक प्लान

Thu Jun 1 , 2023
इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री (prime minister of nepal) पुष्प कमल दहल उर्फ ‘प्रचंड’ बुधवार को 4 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आ गए हैं। नेपाल के पीएम बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Delhi’s Indira Gandhi International Airport) पर पहुंचें। यहां भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Minister […]