भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पुलिस आरक्षक भर्ती में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण पर रोक

  • कांग्रेस ने उठाए सरकार की मंशा पर रोक

भोपाल। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020-21 की अंतिम सूची में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण पर रोक लगाकर ओबीसी को 14 प्रतिशत आरक्षण के साथ दोबारा सूची तैयार करने के आदेश जारी किये हैं। कोर्ट के इस फैसले पर पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट में सही ढंग से पक्ष नहीं रखा जिसके कारण रोक लगी है। पटेल ने कहा कि 27 प्रतिशत आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे खत्म करने का काम किया है।

Share:

Next Post

पूर्व मंत्री की फिसली जुबान, मेरी वजह से गई थी भाजपा सरकार

Wed Feb 22 , 2023
पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि तुम्हारी औकात क्या है, दिखाई तो निपट गए भोपाल। पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया ने एक बार फिर टिकट के लिए पार्टी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने दमोह जिले की पथरिया विधानसभा में विकास यात्रा में कहा कि पिछली बार भाजपा की सरकार उनकी वजह से गई […]