खेल

IPL 2021 : MS Dhoni, Virat Kohli और Rohit Sharma पर बैन का खतरा, जानें पूरा मामला

नई दिल्‍ली। आईपीएल के चार बड़े कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑयन मॉर्गन पर बैन का खतरा मंडरा रहा है। इन पर आईपीएल (IPL 2021) के इस सीजन में एक मैच का बैन लग सकता है। दरअसल चारों कप्‍तानों पर स्‍लो ओवर रेट के लिए 12-12 लाख रुपयों का जुर्माना लगा है।

अब अगर चारों कप्‍तानों में से कोई एक भी इस गलती को दो से ज्‍यादा बार दोहराता है, तो उस पर एक मैच का बैन लग सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान कोहली पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मुकाबले में जुर्माना लगाया गया है।

चेन्‍नई के कप्‍तान धोनी और मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ और केकेआर के कप्‍तान मॉर्गन पर चेन्‍नई के खिलाफ स्‍लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था। अब चारों ही कप्‍तानों को संभलकर आईपीएल में आगे का सफर तय करना होगा।

पहले ये था नियम
दरअसल बीसीसीआई ने नियम बनाया है कि अब हर टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर पूरे करने होंगे। इससे पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरू किया जाए लेकिन अब डेढ़ घंटे के अंदर हर हाल में निर्धारित 20 ओवर खत्म करने होंगे। 90 मिनट में टीमों को ढाई-ढाई मिनट के दो टाइम आउट मिलेंगे। मतलब टीमों को 85 मिनट में कुल 20 ओवर फेंकने होंगे। इस हिसाब से एक घंटे में हर टीम को 14.11 ओवर फेंकने होंगे।

अगर धोनी ऐसी गलती फिर दोहराते तो उन पर बैन का खतरा मंडरा सकता है। आईपीएल के कोर्ड ऑफ कंडक्‍ट के अनुसार पहली बार नियम का उल्‍लंघन करने का मतलब 12 लाख रुपये का जुर्माना है और यदि यह गलती अगले दो मैचों में फिर से होती है, तब कप्‍तान को कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है।

Share:

Next Post

धार रोड पर फिर हादसा, एक की मौत

Mon Apr 26 , 2021
फिर सडक़ हादसे में एक ने गंवाई जान, टक्कर मारने वाले की पहचान कर रही पुलिस इंदौर।  धार रोड़ (Dhar Road) पर हुए सडक़ हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। उसे किसने टक्कर मारी यह साफ नहीं हो पा पाया है। उसे उसका साथी अस्पताल (hospital)  लेकर पहुंचा था। चंदन नगर पुलिस (Chandan […]