इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मतदान दलों की मदद के लिए बूथ पर लाइनमैन के नंबर चस्पा

इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के आदेशापालन के तहत मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के मार्गदर्शन में इंदौर सहित सभी 15 जिलों के बिजली अधिकारी लोकसभा निर्वाचन की प्रशासन के साथ तैयारी में जुटे हुए है। इंदौर सहित विभिन्न जिलों में मतदान दलों की मदद के लिए बूथों पर लाइन स्टॉफ के नंबर भी चस्पा किए जा रहे है, ताकि निर्वाचन दलों की मदद के लिए बिजली कर्मचारी तत्काल उपस्थित हो सके।


कंपनी क्षेत्र के 18 हजार से ज्यादा बूथों के लिए इस तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही मतदान दलों की ट्रेनिंग, ईवीएम के स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण स्थल आदि की बिजली वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा कर सभी तैयारियां चाकचौबंद की गई है। विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिलों पर भी मतदाता जागरूकता संदेश चुनाव का पर्व- देश का गर्व एवं भारत निर्वाचन आयोग का लोगो लगाकर मतदान करने की अपील भी की है।

Share:

Next Post

MP में 10वीं की छात्रा के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप, दोस्त के साथ निकली थी घूमने

Tue May 7 , 2024
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol of Madhya Pradesh) के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali Police Station Area) अंतर्गत एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ 5 अज्ञात आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना (gang rape incident) को अंजाम दिया है। यह वारदात बीती रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम छात्रा कोचिंग […]