भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

गणतंत्र दिवस पर पाबंदी : पुराने भोपाल का थोक किराना बाजार रहेगा बंद

  • बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पब और शॉपिंग मॉल में पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड लगातार चेकिंग में जुटे

भोपाल। राजधानी पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस ने शहर के अलग – अलग स्थानों पर पुलिस चेकिंग पाइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। होटल, लॉज, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पब और शॉपिंग मॉल में पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड लगातार चेकिंग कर रही हैं। पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर उनको कोई भी संदिग्ध सामान नजर आए तो वह इसकी सूचना डायल 100 के साथ ही नजदीकी के थाने में दे। हम बता दें कि आला अधिकारियों के निर्देश के बाद शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने थाने के मुख्य बाजार और भीड़ वाले इलाके में लगातार चेकिंग करते रहे हैं। साथ बैंक, एटीएम में निगरानी रखें। इसके अलावा सीमावर्ती थानों में बाहर से आने वाले वाहनों की रोककर उनकी चेकिंग कर वाहनों के दस्तावेज और वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस तक देखे जा रहे हैं।
बाजारों पर विशेष निगरानी : इस बार पुलिस बाजारों में आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी कर रही है। बाजारों में आने वाली महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वह अपने सामान, मोबाइल और पर्स का विशेष ध्यान रखें। बाजारों में शाम के समय थाना प्रभारी अपने थाने के पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गश्त कर रहे हैं। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वॉड से चेकिंग : राजधानी के हबीबगंज, भोपाल रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस चेकिंग कर रही है। पुलिस ने बुधवार को इन दिनों रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की। पुलिस के साथ प्रशिक्षित डॉग का पूरा दस्ता वाहनों के सामान के साथ उनके नाम और पते भी पूछ रहा है।

लाल परेड मैदान के आसपास ट्रैफिक भी डायवर्ट
भोपाल में 26 जनवरी को थोक किराना बाजार बंद रहेगा। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस लाल परेड मैदान पर होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार सुबह 6 बजे से भोपाल में प्रतिबंधित कर देंगे। सुबह 7 बजे के बाद लाल परेड मैदान के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक डायवर्सन प्लान अभी जारी नहीं किया है। ट्रैफिक पुलिस इस संबंध में सोमवार को पूरा प्लान जारी करेगी।

यह बाजार बंद रहेंगे
किराना व्यापारी महा संघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सुबह 11 बजे भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के कार्यलय में झंडा वंदन किया जाएगा। इसी कारण मंगलवार को दाल, चावल, शक्कर, तेल और किरना थोक बाजार जनकपुरी, जुमेराती और हनुमानगंज थोक बाजार बंद रहेगा। एयरपोर्ट व आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गणतंत्र दिवस के पूर्व राजा भोज एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सीआइएसएफ के जवान रविवार को एयरपोर्ट के आसपास की कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों के पास पहुंचे और उन्हें सतर्क रहने को कहा। पुलिस के सहयोग से नागरिकों को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने को कहा जा रहा है, साथ ही किरायेदारों की सूचना थाने में देने की अपील की जा रही है। गौरतलब है कि राजा भोज एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था सीआइएसएफ के हवाले है। डिप्टी कमांडेंट एवं विमानतल सुरक्षा प्रभारी मान सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए मुख्यालय से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश मिले हैं। इसके तहत काफी समय पहले से ही एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब यात्रियों के अलावा किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। विजिटर प्रवेश काउंटर टिकट 31 जनवरी तक बंद रहेगा। रविवार को गांधीनगर, लाऊ खेड़ी एवं आसपास की कालोनियों में में पुलिस के सहयोग से घर-घर जाकर नागरिकों को सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की गई। रहवासियों के मोबाइल नंबर भी एकत्रित किए गए इस दौरान कई नागरिकों ने स्वयं आगे आकर कहा कि वे सुरक्षा में पूरा सहयोग करेंगे।

संदिग्ध लोगों पर नजर रखें, किराएदार की सूचना दें
पुलिस एवं सीआइएसएफ ने नागरिकों से आग्रह किया कि यदि कॉलोनी में कोई नया किराएदार आया हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें और उसका वेरिफिकेशन कराएं। यदि एयरपोर्ट के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत थाने में इसकी सूचना दें। सीआइएसएफ ने संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्णय भी लिया है। एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Share:

Next Post

60 प्रतिशत किराया बढ़ाने पर अड़े बस ऑपरेटर

Mon Jan 25 , 2021
भोपाल। पिछले करीब तीन साल से यात्री बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया है। कोरोना काल में धंधे की मंदी क ेबाद भी सरकार बस ऑपरेटरों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। ये कहना है प्राइम रूट बस ऑपरेटर एसोसिएशन समिति के गोविंद शर्मा का। बस ऑपरेटरों ने परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत को […]