विदेश

पाकिस्तान में वीकिपीडिया पर लगा प्रतिबंध हटाया गया, PM शहबाज शरीफ ने दिया था आदेश

नई दिल्ली। पाकिस्तान में ऑनलाइन नॉलेज प्लेटफॉर्म वीकिपीडिया पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आदेश पर तुरंत वीकिपीडिया का संचालन दोबारा शुरू करवाया गया। कुछ दिनों पहले ही दुनियाभर में चर्चित वीकिपीडिया पर पाकिस्तान की सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था।

वीकिपीडिया से प्रतिबंध हटाने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय मिनिस्ट्रीयल कमेटी ने फैसला लिया है। इसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अलावा पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार, इकनॉमिक अफेयर एंड पॉलिटिकल अफेयर मंत्री अयाज सादिक और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब शामिल थीं। मंत्रियों के इस परिषद ने वीकिपीडिया से तुरंत प्रतिबंध हटाने का सुझाव दिया था।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने एक फरवरी को वीकिपीडिया से कुछ विवादित कंटेंट्स को हटाने के लिए कहा था। हालांकि, तब वीकिपीडिया विवादित कंटेंट को हटा नहीं पाया था। इसके दो दिन बाद ही पाकिस्तान सरकार ने वीकिपीडिया पर बैन लगा दिया था। सोमवार छह फरवरी को ये मामला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पास पहुंचा।


तब उन्होंने तीन मंत्रियों वाले परिषद के साथ इसपर चर्चा की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बयान जारी किया। बयान के अनुसार, समिति ने कहा, ‘विकिपीडिया एक उपयोगी साइट है, जिसने आम जनता, छात्रों और शिक्षाविदों के लिए ज्ञान और सूचना के प्रसार का समर्थन किया। कुछ आपत्तिजनक सामग्री को लोगों तक पहुंचने से रोकने के लिए पूरी साइट को प्रतिबंधित करना उचित उपाय नहीं है। इस व्यापक प्रतिबंध के अनपेक्षित परिणाम हैं। इसलिए इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।’

Share:

Next Post

Poco ने भारत में लॉन्‍च किया 5G स्‍मार्टफोन, 67W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

Tue Feb 7 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी POCO ने भारत (India) में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Poco X5 Pro 5G है. फोन डॉल्बी विजन, स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट, 67W फास्ट चार्जर, स्टीरियो स्पीकर और बहुत कुछ के साथ AMOLED डिस्प्ले प्रदान करता है. फोन की कीमत भी काफी कम है. वहीं डिजाइन […]