टेक्‍नोलॉजी

Poco ने भारत में लॉन्‍च किया 5G स्‍मार्टफोन, 67W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी POCO ने भारत (India) में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Poco X5 Pro 5G है. फोन डॉल्बी विजन, स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट, 67W फास्ट चार्जर, स्टीरियो स्पीकर और बहुत कुछ के साथ AMOLED डिस्प्ले प्रदान करता है. फोन की कीमत भी काफी कम है. वहीं डिजाइन की बात करें तो यह काफी स्टाइलिश है. आइए जानते हैं Poco X5 Pro 5G की कीमत और फीचर्स…

Poco X5 Pro की भारत में कीमत (Price In India)
Poco X5 Pro को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है तो वहीं 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है. ICICI बैंक कार्ड पर ग्राहक को 2 हजार रुपये का ऑफ दिया जाएगा. यानी फोन की कीमत घटकर 20,999 रुपये हो जाएगी. फोन की सेल 13 फरवरी से शुरू होगी.


Poco X5 Pro Specifications
Poco X5 Pro पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है. फोन में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह पोको का सबसे पतला फोन है. फोन को तीन कलर (पीला, काला और नीला) में लॉन्च किया गया है. इस फोन में IP53 रेटिंग भी है और स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्टेड है.

Poco X5 Pro क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट द्वारा संचालित होता है. कंपनी का कहना है कि यह हाल ही में लॉन्च हुए Realme 10 Pro+ के अंदर पाए गए MediaTek Dimensity 1080 SoC से तेज है. फोन में 67W फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. इसमें 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.

Poco X5 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस है. वहीं सामने की तरफ 16MP का सेंसर मिलता है.

Share:

Next Post

आइल से भरा टैंकर खड़े ट्रक में घुसा, केबिन में फंसा ड्राइवर जल मरा, क्लीनर गंभीर

Tue Feb 7 , 2023
इन्दौर। आज तडक़े मानपुर क्षेत्र (Manpur Area) में आइल से भरा एक टैंकर (Tanker) खड़े ट्रक (Truck)  में जा घुसा, जिससे टैंकर के अगले हिस्से में आग लग गई। आगजनी की घटना में कैबिन में फंसा ड्राइवर (Driver) मौके पर ही जल मरा, जबकि क्लीनर भी बदहवास हो गया। घने कोहरे या फिर ड्राइवर को […]