विदेश

बांग्लादेश : ढाका से 200 किमी की दूर फेरी में लगी आग, 32 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) के झलकोटी जिले(Jhalkoti district) में शुक्रवार सुबह एक फेरी में आग (fire in the ferry) लगने की खबर है. आग लगने से फेरी में सवार 32 लोगों की मौत (32 people died in the ferry) हो गई है. 100 लोग घायल (100 people injured) हो गए हैं. झलोकाटी जिले (Jhalkoti district) के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद नजमुल आलम ने बताया कि फेरी में करीब 1,000 लोग सवार(Around 1,000 people boarded the ferry) थे. फेरी ढाका(Dhaka) से बरगुना जिले की तरफ जा रही थी. हादसा (accident) बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 200 किमी की दूरी पर हुआ.



स्थानीय पुलिस प्रमुख मोइनुल इस्लाम ने बताया, ‘तीन मंजिला फेरी ओबीजान 10(three-storey ferry obijan 10) ने बीच नदी आग पकड़ ली. अभी तक 32 शव बरामद किए गए हैं. झुलसे लोगों को देखकर लगता है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. ज्यादातर लोगों की मौत आग में झुलसने से हुई है. जबकि कुछ लोग जान बचाने के लिए नदी में कूद गए थे. पानी गहरा होने के कारण उनकी मौत हो गई.’
रिपोर्ट के मुताबिक, मोइनुल इस्लाम ने कहा कि प्राथमिक जांच के तौर पर पता चला है कि आग फेरी के इंजन में लगी थी.आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
इसके पहले जुलाई में ढाका में 6 मंजिला फैक्ट्री में आग लग गई थी. इस हादसे में 52 लोगों की मौत हो गई. करीब 30 लोग घायल हुए थे. आग फैक्ट्री की ऊपरी मंजिलों पर लगी थी.

Share:

Next Post

बेटे को जन्‍म देकर 37 साल का आदमी बना मां, चाहता है पिता के रूप में बने पहचान

Sat Dec 25 , 2021
लॉस एंजेल्स। अमेरिका में रहने वाले एक ट्रांसजेंडर पुरुष (American Transgender Man) ने अपने बेटे को जन्म (Transgender Man gives Birth to Baby Boy) देकर सबको चौंका दिया, मगर उसे लोग बच्चे का पिता नहीं, मां कहने लगे! इस बात से शख्स काफी आहत हो गया और उसने जमकर अपना गुस्सा निकाला. लॉस एंजेल्स (Los […]