बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

नीमच में पत्रकार की पिटाई के विरोध में खड़ा हुआ बंजारा समाज, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

नीमच। मप्र के नीमच में बड़ी संख्या में बंजारा समाज (Banjara Samaj) के लोग सड़कों पर उतरे. दरअसल ये लोग कांग्रेस नेता (Congress Leader) राजकुमार अहीर(Rajkumar Ahir) और उनके बेटे अनुराग (Anurag) की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. कांग्रेस नेता के बेटे अनुराग पर पत्रकार मूलचंद्र खिंची (Journalist Moolchandra Khichi) के साथ मारपीट करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता के बेटे अनुराग के खिलाफ मारपीट व अपहरण की धाराओं में मामला भी दर्ज (Case file) किया था. हालांकि अभी तक कांग्रेस नेता के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई है.



वहीं आरोपियों कि गिरफ्तारी नहीं होने से बंजारा समाज भड़क गया है. जिसके बाद नीमच, मंदसौर और राजस्थान के बंजारा समाज के लोग एकजुट होकर करीब एक हजार की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. बंजारा समाज ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह सभी जिलों में सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे.
दरअसल बीती 27 मई को पत्रकार मूलचंद खिंची ऑफिस से अपने घर जा रहे थे. तभी उनका अपहरण कर लिया गया. नीमच सिटी थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, पहले गाड़ी से टक्कर मारकर उन्हें गिराया गया. गाड़ी में कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का बेटा अनुराग और उसके साथी सवार थे. इसके बाद मूलचंद खिंची को घायल अवस्था में गाड़ी में डालकर उन्हें घुमाते रहे और इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई. बाद में देर रात को उन्हें उसी जगह छोड़ दिया गया. पत्रकार ने 28 मई को इसकी शिकायत पुलिस से की थी. मूलचंद खिंची का आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस नेता के खिलाफ लिखा था, जिसके कारण उनके साथ मारपीट की गई.

Share:

Next Post

Covaxin निर्माता कंपनी भारत बायोटेक का बड़ा बयान, डोज की कीमत को लेकर कही यह बात

Wed Jun 16 , 2021
नई दिल्ली। कोवैक्सीन (Covaxin) निर्माता कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने एकबार फिर से वैक्सीन की कीमत को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि केंद्र को 150 रुपए प्रति डोज की कीमत से दी जा रही वैक्सीन (Vaccine) की सप्लाई लंबे समय तक जारी नहीं रह सकती। […]