बड़ी खबर व्‍यापार

1 जून से बदल जाएंगे Bank of Baroda के Cheque Payment नियम, जानें क्‍या होंगे बदलाव

नई दिल्ली । बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए नया नोटिफिकेशन (New Notification) जारी किया है. इसके अनुसार, अगले महीने की शुरुआत से चेक पेमेंट (Cheque Payment) के नियमों में बदलाव होने जा रहा है.


पॉजिटिव पे कंफर्मेशन होगा लागू
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ‘1 जून से बैंक पॉजिटिव पे कंफर्मेशन (Positive pay confirmation) को अनिवार्य करने जा रहा है. इसके तहत अगर 2 लाख से ज्यादा की पेमेंट चेक के जरिए की जाती है तो कस्टमर को दोबारा कंफर्मेशन करना होगा. इस प्रोसेस के कंप्लीट होने पर ही ट्रांजैक्शन पूरा हो पाएगा. वरना चेक केंसिल हो जाएगा.’

Share:

Next Post

बिना हेलमेट के निकले मप्र के ऊर्जा मंत्री Pradyuman Singh Tomar, याद आया तो दूसरे दिन भरा जुर्माना

Mon May 24 , 2021
ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों कोरोना कर्फ़्यू (Corona curfew) है. इस दौरान मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) बिना हेलमेट लगाए ही स्कूटी पर शहर की गश्त लगाने निकल पड़े. हालांकि बगैर हेलमेट वाहन चलाने के नियम का ध्यान आते ही प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh […]