बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

बिना हेलमेट के निकले मप्र के ऊर्जा मंत्री Pradyuman Singh Tomar, याद आया तो दूसरे दिन भरा जुर्माना

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों कोरोना कर्फ़्यू (Corona curfew) है. इस दौरान मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) बिना हेलमेट लगाए ही स्कूटी पर शहर की गश्त लगाने निकल पड़े. हालांकि बगैर हेलमेट वाहन चलाने के नियम का ध्यान आते ही प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने दूसरे दिन खुद थाना पहुंचे और जुर्माना भरा.
दरअसल ऊर्जा मंत्री ने शहर की व्यवस्था देखने के लिए स्कूटी से भ्रमण की योजना बनाई और सड़क पर निकल पड़े. इस दौरान उन्हें ध्यान ही नहीं रहा कि हेलमेट भी लगाना है. बाद में मंत्री तोमर को ट्रैफिक नियम तोड़ने की गलती का आभास हुआ, तो वे आज खुद ही ट्रैफिक थाने पहुंच गए. थाने में मंत्री ने अपनी गलती को लेकर चालान कटवाया.



चालान कटवाने के बाद ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कई बार लोगों से गलती हो जाती है. उनसे भी हुई, इसलिए वे प्रायश्चित करने दूसरे दिन खुद थाने पहुंचे और चालान कटवाया.
तोमर ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाना चाहिए. यह हमारी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है. मंत्री के चालान कटवाने के बारे में ट्रैफिक थाने के उप पुलिस अधीक्षक आरएन त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने बिना हेलमेट के गाड़ी चलाई थी. इसको लेकर दूसरे दिन वे खुद थाने आए और 250 रुपए का चालान कटवाया. पुलिस ने कहा कि मंत्री ने चालान कटवाकर युवा पीढ़ी को संदेश दिया है, ताकि सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

Share:

Next Post

पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं, जानिए अपने शहर के भाव

Mon May 24 , 2021
  नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) की मांग बढ़ने और कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू बाजार (domestic market) पर नहीं पड़ा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार को पेट्रोल 93.21 […]