बड़ी खबर व्‍यापार

19 नवंबर को बैंक हड़ताल, ATM सेवाएं भी होंगी प्रभावित; निपटा लें जरूरी काम

नई दिल्ली: अगर आपको 19 नवंबर यानी शनिवार को बैंक संबंधित कोइ जरूरी काम है तो वह काम कुछ दिन पहले ही निपटा लीजिए. क्योंकि इस दिन देशभर के बैंक बंद रह सकते हैं. दरअसल अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) का कहना है कि 19 नवंबर को देश भर में बैंक हड़ताल (Bank Strike) रहेगी, जिससे अगले सप्ताह पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती है. बता दें कि 19 नवंबर को तीसरा शनिवार है. जबकि पहले और तीसरे शनिवार को सभी बैंक खुले रहते हैं.

सोमवार को एक नियामक फाइलिंग में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने कहा कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव ने भारतीय बैंक संघ को हड़ताल का नोटिस दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनके सदस्य अपनी मांगों को लेकर 19.11.2022 को हड़ताल पर जा सकते हैं और अपनी मांगे उठा सकते हैं. बैंक ने कहा कि, बैंक हड़ताल के दिनों में बैंक की शाखाओं और कार्यालयों के सुचारू कामकाज के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है, लेकिन हड़ताल की स्थिति में ब्रांचेज और कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो सकता है.


ATM सेवाएं भी हो सकती हैं प्रभावित
इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि 19 नवंबर को हड़ताल के कारण ATM सेवाएं भी प्रभावित हो सकती है. इसलिए आपके लिए जरूरी है कि 19 को निपटाए जाने वाले बैंक संबंधी काम कुछ दिन पहले ही निपटा लें. जिससे आपके किसी बैंक संबंधी कार्य में बाधा न आए. आपको बता दें कि आज नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा / रहस पूर्णिमा के चलते आईजॉल, कानपुर, कोलकाता, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, देहरादून, नई दिल्ली, नागपुर, बेलापुर, भुवनेश्वर, में बैंक बंद हैं.

अनुचित ट्रांसफर के विरोध में होगी हड़ताल
एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने कुछ दिनों पहले कहा था कि यूनियनों पर हमलों, प्रतिनिधित्व के अधिकार, नेताओं पर उत्पीड़न और प्रतिशोध के हमलों और समझौतों का उल्लंघन करके एक शहर से दूसरे स्थान पर कर्मचारियों के अनुचित ट्रांसफर और कर्मचारियों को जीवन को अस्थिर करने और उन्हें अलग करने के विरोध में भी हड़ताल करेंगे.

Share:

Next Post

सुरक्षा बलों को शहरी नक्सलियों की कमर तोड़ने के निर्देश दिए केंद्र सरकार ने

Tue Nov 8 , 2022
नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) ने शहरी नक्सलियों (Urban Naxalites) की कमर तोड़ने के लिए (To Break the Back) सुरक्षा बलों (Security Forces) को निर्देश दिए (Instructed) । सुरक्षा बलों को माओवादी रणनीतिकारों और उनके समर्थकों के शहरी नेटवर्क की पहचान करने और उन पर नकेल कसने के लिए कहा है। सुरक्षा प्रतिष्ठानों […]