देश व्‍यापार

कल लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टीयों की लिस्‍ट

नई दिल्‍ली।भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर महीने के लिए आधिकारिक बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है जिसके अनुसार, नवंबर महीने में 17 छुट्टियां है, क्‍योंकि कल से लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आरबीआई ने 1, 3, 4, 5, 6, 10, 11, 12, 19, 22 और 23 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है. इसके अलावा महीने में चार रविवार व दूसरे व चौथे शनिवार को भी छुट्टी है।



बैंकों की छुट्टियां
1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव / Kut – बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद
3 नवंबर – नरक चतुर्दशी – बेंगलुरु में बैंक बंद
4 नवंबर – दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) / दीपावली / काली पूजा – बेंगलुरु को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद
5 नवंबर – दिवाली (बलि प्रतिपदा) / विक्रम संवत न्यू ईयर / गोवर्धन पूजा – अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
6 नवंबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चाकोबा – गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद
7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
10 नवंबर – छठ पूजा / सूर्य षष्ठी डाला छठ – पटना और रांची में बैंक बंद

Share:

Next Post

रंगेहाथों पकड़ाए जाने पर शर्म से बगलें झांकने और गिड़गिड़ाने लगे व्यापारी

Tue Nov 2 , 2021
त्योहारों पर ग्राहकों को ठगने वालो पर नापतौल विभाग का छापा इंदौर।  दीपावली त्योहार (Diwali Festival) के चलते जिला प्रशासन (District Administration)  के आदेश पर शहर में मिठाई (Sweets), नमकीन विक्रेता (Namkeen Vendor) एवं बेकरी संस्थानों (Bakery Institutions) पर आकस्मिक जांच अभियान (Surprise Investigation Drive) के तहत छापेमारी की गई। इसमें कई नामचीन व्यावसायिक प्रतिष्ठान […]