देश

‘बार डांसर पार्टी…’ लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में छिड़ा पोस्टर वॉर, BRS और कांग्रेस का एक दूसरे पर हमला

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी शुरु हो चुकी है. इस बीच तेलंगाना में राजनेताओं के व्यक्तिगत हमलों में वृद्धि देखी जा रही है. हाल ही में कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के बीच सोशल मीडिया पर तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है. व्यक्तिगत अपमान का आदान-प्रदान तब शुरू हुआ जब BRS के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने BRS सुप्रीमो के चंद्रशेखर राव द्वारा बनाई गई नौकरियों का श्रेय लेने के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की आलोचना की.

जवाब में, कांग्रेस पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया जिसमें केसीआर, केटीआर, हरीश राव, कविता और संतोष राव पर कार चोरी में शामिल एक आपराधिक गिरोह का जिक्र करते हुए ‘सस्ती कार गिरोह’ होने का आरोप लगाया गया. कांग्रेस ने लिखा ‘ओछी बातें बोलकर कार लूटने वाले इस कल्वाकुंतला गिरोह की कहानी क्या है? उन्होंने जो कुछ भी किया है, अगर वे अच्छे कर्म करेंगे तो वे उसका श्रेय लेंगे.’


कांग्रेस ने अपने पोस्ट में आगे कहा है कि ‘उनके बुरे कर्म सभी लोगों के खून को दाग देंगे! यदि आप अच्छे कार्यों में संलग्न रहें, लोग आपके प्रयासों की सराहना करेंगे. उन्हें व्यर्थ न जाने दें. सस्ते शब्दों और दिखावा करने से बचें; एक अच्छा विपक्ष बनने का प्रयास करें. अन्यथा, वह स्थिति भी खो जाएगी. सुरक्षित रहें!’

BRS ने कांग्रेस की दी चेतावनी
इस पर BRS पार्टी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की विकृत फोटो के साथ पलटवार करते हुए उन्हें ‘बार डांसर पार्टी’ का नाम दिया. पार्टी के प्रवक्ता ने यह भी चेतावनी दी कि यदि व्यक्तिगत हमले जारी रहे तो और अधिक हानिकारक सामग्री जारी की जा सकती है. BRS ने एक बयान में कहा ‘हमने केसीआर पर इन छोटी-मोटी छेड़छाड़ को रोकने के लिए कहा, जिन्होंने तेलंगाना के लिए अपनी जान पर खेलकर संघर्ष किया! हमने यह भी चेतावनी दी कि यदि आप नहीं रुकेंगे, तो हम आपकी सोनिया और राहुल की और तस्वीरों में छेड़छाड़ कर सकते हैं.’

Share:

Next Post

रूठों को मनाओ, मोदी लहर का खौफ, कई दावेदारों का लड़ने से इनकार

Mon Mar 11 , 2024
कांग्रेस आलाकमान का प्रदेश कांग्रेस को फरमान नई दिल्ली। भाजपा ने जहां मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 लोकसभा सीटों में 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, वहीं कांग्रेस में मची भगदड़ और दावेदारों के चुनाव लडऩे से इनकार करने पर पार्टी की मुसीबत बढ़ती जा रही है। बताया जा […]