देश राजनीति

रूठों को मनाओ, मोदी लहर का खौफ, कई दावेदारों का लड़ने से इनकार

कांग्रेस आलाकमान का प्रदेश कांग्रेस को फरमान

नई दिल्ली। भाजपा ने जहां मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 लोकसभा सीटों में 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, वहीं कांग्रेस में मची भगदड़ और दावेदारों के चुनाव लडऩे से इनकार करने पर पार्टी की मुसीबत बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा (BJP) की बढ़ती लोकप्रियता और मोदी लहर के चलते पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव नहीं लडऩा चाहते है। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी हाईकमान ने वरिष्ठ नेताओं और रूठे नेताओं को मनाने के लिए जिम्मेदारी सौंप दी है। आलाकमान ने निर्देश दिया कि टिकट घोषित होने के बाद नेताओं से पाला बदलने और चुनाव लडऩे से इनकार करने के बाद पार्टी की बदनामी होगी। गौरतलब है कि इंदौर से शेखावत और सागर से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार अरुणोदय चौबे चुनाव लडऩे से इनकार कर चुके हैं। आगे ऐसा न हो और उम्मीदवारी के बाद कोई पाला न बदल दे, इससे पार्टी की किरकिरी होगी, इसलिए टिकट देने से पहले दावेदारों से फिर चर्चा की जा रही है।

Share:

Next Post

राऊ के ट्रेंचिंग ग्राउंड में भीषण आग

Mon Mar 11 , 2024
बार-बार भभकती रही आग, दो अन्य स्थानों पर मकान और दुकान जली इंदौर। राऊ स्थित पंचायत के एक ट्रेंचिंग ग्राउंड (trenching ground) में कल रात लगी आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों (firefighters) को काफी मशक्कत करना पड़ी। बार-बार आग भभकती रही, जिसके कारण इंदौर (Indore) से तीन बार दमकल गाडिय़ों को जाना पड़ा। उधर मांगलिया […]